---Advertisement---

CM sae took lunch in dhaba :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लगी थी जोरो की भूख, रास्ते में रुकवाया काफिला, सामान्य से ढाबे में बैठकर खाना खाया, ग्रामीणों से हालचाल पूछा, सेल्फी खिंचवाई

On: Wednesday, May 28, 2025 3:00 PM
---Advertisement---

CM sae took lunch in dhaba भोजन के दौरान कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उत्साहपूर्वक उनसे बातचीत की। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

रायपुरCM sae took lunch in dhaba मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वादिष्ट खाने के शौकीन हैं। इसका एक नमूना उन्होंने बुधवार को भी दिखाया। मुख्यमंत्री ने अपने सचिवों के कहा कि भोजन करने बाहर चलते हैं। दिनभर के कामकाज के बीच उन्होंने भोजन के लिए किसी सितारा होटल का चुनाव नहीं किया बल्कि एक सामान्य से ढाबे में पहुंच गए। यहां पहले से ही आम लोग भोजन कर रहे थे। उनके बीच बैठकर सीएम ने अपना भोजन किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच भोजन करता देख आम लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

CM sae took lunch in dhaba रायगढ़ से लौट रहे थे सीएम

सीएम साय मंगलवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर थे। तभी लौटते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सिमगा में एक साधारण से ढाबा में रुके और वहां बैठकर स्थानीय व्यंजन का स्वाद लिया। सुशासन तिहार के अंतर्गत दिनभर की व्यस्त दिनचर्या के बावजूद उन्होंने ढाबे में भोजन किया और आमजन से सहजता से संवाद स्थापित किया।

सुशासन तिहार पर की बातचीत

मुख्यमंत्री साय ने भोजन के दौरान हुआ वहां मौजूद लोगों से सुशासन बिहार को लेकर बातचीत की। आम जनता से उनकी समस्याओं के निदान को लेकर पूछा। भोजन करते हुए ही लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई और उसके लिए सचिवों को आपने निर्देशित किया। CM sae took lunch in dhaba इस दृश्य ने वहां मौजूद हर व्यक्ति के मन में मुख्यमंत्री की सरलता और जमीन से जुड़ेपन की एक मजबूत छवि बनाई।

Read more: शादी करेगी या नहीं? सनकी आशिक ने प्रेमिका के सामने खुद को लगाई आग, देखें दिल दहला देने वाला Video

लोगों ने खिंचवाई फोटो

सिमगा स्थित आनंद ढाबे पर आम नागरिकों ने भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह उनकी नेतृत्व शैली की सादगी और जनभावनाओं से जुड़ाव का प्रतीक है। भोजन के दौरान कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उत्साहपूर्वक उनसे बातचीत की। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

Leave a comment