Susashan tihar : समाधान शिविर में एसडीएम के पैरों में दंडवत हुआ किसान, रोते हुए बोला– माई बाप अब तो रहम करो, दो साल से काट रहा आपके विभाग के चक्कर

On: Wednesday, May 28, 2025 2:19 PM
ad

Susashan tihar जिस समय किसान एसडीएम के पैरों में गिर के दंडवत प्रणाम कर रहा था, तभी ये तस्वीर और वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिए। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

गरियाबंद। सुशासन तिहार के आखिरी दिन गरियाबंद जिले में समाधान शिविर लगाया गया। यहां मंच पर एसडीएम स्तर के अधिकारी बैठे थे। अचानक एक किसान मंच पर चढ़ा और एसडीएम के पैरों में गिरकर सोने लगा। दंडवत होकर न्याय के गुहार लगाया रहा।

किसान को पैरों में देखकर एसडीएम भी हैरान रह गए। एसडीएम सहित अधिकारियों ने किसान को उठाया और उसकी समस्या पूछी।

कुछ अलग करने ऐसा किया

रोते हुए किसान ने एसडीएम को बताया कि, वह अपनी 4.28 एकड़ पुश्तैनी ज़मीन के बंटवारे की मांग पिछले एक साल से कर रहे हैं। कागज़ात पूरे हैं, जमीन भी उनके नाम पर है लेकिन कब्जा बड़े भाई का है। किसान पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर हर जगह चक्कर काट चुका था।

जब उसे समाधान शिविर का पता चला तो उसकी भावनाएं चरम पर पहुंच गई। उम्मीद की किरण नजर आई। लेकिन जब हर बार की तरह आवेदन को आश्वासन में तब्दील होते देखा,तो उन्होंने सोचा इस बार कुछ अलग करना पड़ेगा।

Read More: Sex करने से पहले BJP नेता ने महिला के साथ किया कपल डांस, सामने आया एक और video, देखें

वीडियो में कैद हुआ दंडवत प्रणाम

जिस समय किसान एसडीएम के पैरों में गिर के दंडवत प्रणाम कर रहा था, तभी ये तस्वीर और वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिए। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment