Thursday, December 12, 2024

CM vishnudev sae : बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड कॉलेज, ट्रांसपोर्ट नगर की भी होगी स्थापना, सीएम विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा

बलौदाबाजार। CM vishnudev sae मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का  भूमि पूजन और लोकार्पण करते हुए बलौदाबाजार में बीएड महाविद्यालय खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। CM vishnudev sae इन कार्यों में से 32 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 27 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत के 32 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Chhath pooja in America: विदेशों में भी छठ महापर्व की धूम, अमेरिका के एडिसन और न्यूजर्सी में भी रखा व्रत, सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

पर्रा भेंट कर आभार प्रकट किया

मुख्यमंत्री CM vishnudev sae ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों में से 2100 हितग्राहियों को आवास के स्वीकृति पत्र एवं 51 हितग्राहियों को घर की चाबी सौंपी। उन्होंने इस जिले में संचालित ’’हम होंगे कामयाब अभियान’’ के अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किया। CM vishnudev sae कार्यक्रम में किसानों ने 3100 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री साय को धान से भरे टुकनी एवं पर्रा भेंट कर उनके प्रति आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें  : Ambikapur traffic: छठ को लेकर आज दोपहर 12 बजे से कल सुबह 10 बजे तक शहर का ऐसा रहेगा रूट चार्ट, यहां होगी पार्किंग, जान लें पूरी बात वरना होगी परेशानी

CM vishnudev sae भूमिपूजन किया गया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रति आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये के साथ ही मननरेगा से 90 दिनो की मजदूरी 21,870 रूपये एवं स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय  हेतु 12 हजार रूपये खर्च किए जा रहे है। इस तरह प्रति आवास 1 लाख 53 ’हजार 870 रूपये दिया जा रहा है। CM vishnudev sae इस तरह कुल 2100 आवास के लिए कुल 32 करोड़ 31 लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets