Monday, December 9, 2024

Coal businessman suicide : MLA के करीबी कोयला कारोबारी ने खाया जहर, सुसाइडल नोट में लिखा इन्होंने किया बर्बाद, दो दिन पहले CM का किया था स्वागत

बिलासपुर. Coal businessman suicide छत्तीसगढ़ में एक नामी कोयला कारोबारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। पूरा मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के बिल्हा विधायक और भाजपा नेता धरमलाल कौशिक के करीबी कोयला कारोबारी नरेंद्र कौशिक ने सरगांव में कार के अंदर जहर खाकर जान दे दी है। तिफरा के परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक ट्रांसपोर्टर थे। साथ ही वो कोयला डिपो भी चलाता था। मंगलवार को जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। Coal businessman suicide परिजन आनन-फानन में उसे अपोलो अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान शाम करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Keshkaal ghat closed : रायपुर से जगदलपुर जाने नहीं ले पाएंगे केशकाल घाट का रास्ता, 15 दिन बंद रहेगा मार्ग, जानिए क्या है नया रूट, क्यों बंद किया गया घट

अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी मौत की सूचना Coal businessman suicide

घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि कोयला कारोबारियों राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान और संजय भट्ट ने बर्बाद कर दिया है। 70 लाख के कर्ज का भी जिक्रहै। Coal businessman suicide अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी सरकंडा थाने में नहीं दी थी। अस्पताल के मेमो रिपोर्ट मिलने पर देर रात 11 बजे पुलिस ने मर्ग कायम किया। Coal businessman suicide आज (बुधवार) पुलिस शव का पंचनामा कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया।

CM साय के स्वागत में पहुंचे थे रेलवे स्टेशन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिन पहले बिलासपुर प्रवास पर थे। उस समय नरेंद्र कौशिक उनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। Coal businessman suicide बाकी नेताओं के साथ वह देर रात तक कवि सम्मेलन में भी शामिल हुआ था। परिजनों के मुताबिक नरेंद्र कौशिक के साथ कोयला कारोबार को लेकर लेनदेन का विवाद चल रहा था। इस वजह से पिछले कुछ समय से परेशान थे। Coal businessman suicide पुलिस को अभी इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि आज परिजनों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया जाएगा। जिसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets