Monday, December 9, 2024

DJ Ban in CG: बिना डीजे के आज निकलेगी झांकी, ड्रोन से होगी निगरानी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

DJ Ban in CG: कंट्रोल रूम एवं ड्रोन एवं फोटोग्राफी के माध्यम से भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।

राजनांदगांव .100 साल पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए 17 सितंबर की रात को विसर्जन झांकियां निकाली जाएगी। इस बार 35 से 40 झांकियां निकलेंगी। (DJ Ban in CG) प्रशासन की ओर से रूट भी तय कर दिया गया है। झांकियों को आगे बढ़ने से पहले मानव मंदिर चौक पर टोकन जारी किया जाएगा। इसके बाद झांकियां भ्रमण के लिए आगे बढ़ेंगी।

झांकी में 800 जवान रहेंगे तैनात

DJ Ban in CG पहली बार झांकी में डीजे का जोर नहीं होगा। कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए प्रशासन ने डीजे की अनुमति नहीं दी है। साथ ही कंट्रोल रूम एवं ड्रोन एवं फोटोग्राफी के माध्यम से भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। झांकी में 800 जवानों के साथ दर्जनभर एएसपी व डीएसपी की तैनाती रहेगी।

DJ Ban in CG

यह भी पढ़ें : Fire in rice mill : दुर्ग के राइस मिल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का नुकसान, 65 टैंकर हो गए खाली फिर भी नहीं बुझी आग

साउंड सिस्टम वाले गए हड़ताल पर

DJ Ban in Jhanki दूसरी ओर साउंड सिस्टम वाले भी हड़ताल में चले गए हैं। इसलिए डीजे का कानफोड़ू साउंड से राहत मिलेगी। पुरस्कार सिर्फ उन्हीं समितियों को दिया जाएगा, जो टोकन लेंगे। शाम 8 बजे से गणेश विसर्जन के लिए झांकी निकलेगी। इस बार भी झांकियों में पौराणिक कथाओं का चित्रण होगा।

DJ Ban in Jhanki निकाली आक्रोश रैली

तिरंगा मंडल के संरक्षक सागर चितलांग्या, झांकी निर्देशक गणेश प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष प्राचीन धार्मिक विषय पर विशाल झांकी (DJ Ban in Jhanki) तीन जीप के साइज की प्रस्तुत की जा रही है। झांकी सृष्टि की रचना करने वाले त्रिदेवो ब्रहा, विष्णु, महेश पर आधारित है। सुमति मंडल कामठी लाइन की ओर से त्रिपुरासुर वध की विसर्जन झांकी निकाली जाएगी। साउंड सिस्टम वालों ने अनुमति नहीं मिलने पर आक्रोश रैली निकाली।

यह भी पढ़ें : Humanity shameful: कार सवार बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर बेहोश महिला और 2 बेटियों के साथ जो किया, जानकर आ जाएगा गुस्सा, हुई मौत

पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

झांकी में जिले के अलावा दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बालोद सहित अन्य जिलों के श्रद्धालु बड़ी संया में पहुंचते हैं। झांकी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अन्य वर्षों की तुलना में इस बार काफी सत रहेगी। विसर्जन झांकी में असामाजिक तत्वों और अपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस को अतिरिक्त ताकत झोंकनी पड़ती है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets