Tuesday, December 10, 2024

Fire in rice mill : दुर्ग के राइस मिल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का नुकसान, 65 टैंकर हो गए खाली फिर भी नहीं बुझी आग

Fire in rice mill आगजनी के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। राइस मिल के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

दुर्ग. दुर्ग के एक राइस मिल में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। जिससे करोड़ों के नुकसान की बात सामने आई है। घटना जेवर चौकी अंतर्गत आने वाले नमन फूड प्रोडक्ट्स की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राइस मिल में लगी आग को बुझाने में Fire in rice mill अब तक 65 से ज्यादा टैंकर खाली हो चुके हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Latest incident: ईद मिलादुन्नबी पर कलाकेंद्र मैदान में चल रहा था जलसा, अचानक गिरा विशाल पेड़, 2 घायल, स्कॉर्पियो व बाइक क्षतिग्रस्त

Fire in rice mill चना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेवरा सिरसा रोड पर स्थित नमन फूड प्रोडक्ट्स में आज सुबह 6 बजे के लगभग आग लग गई। Fire in rice mill आग किस कारण से लगा है फिलहाल यह अज्ञात है। यहां हालात बेहद खराब है। पिछले 7 घंटे से फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आगजनी के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। राइस मिल के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets