Wednesday, December 11, 2024

Drowning Death: तीर्थ यात्रा पर गए थे माँ-बाप, दोस्तों के साथ बेटा गया था वॉटरफॉल, डूबने से हो गई मौत, 1 घायल

Drowning Death: पांच घंटे बाद पानी से शव हुआ बरामद, माता पिता का इकलौता पुत्र था मृतक, परसाखोला जलप्रपात में हुआ हादसा

कोरबा। Drowning Death: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए डीएवी स्कूल के एक छात्र की परसाखोला के जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। वह कक्षा 10वीं में पढ़ता था। लड़के ने एक अन्य दोस्त के साथ जलप्रपात में छलांग लगाई थी। छात्र के माता-पिता तीर्थ यात्रा पर थे।

दीपका के प्रगति नगर कालोनी में रहने वाला अनुराग द्विवेदी उर्फ लक्की मंगलवार सुबह अपने तीन अन्य दोस्त सक्षम तिवारी, प्रियम शुक्ला और प्रज्ञान के साथ पिकनिक मनाने के लिए घर से निकला था। चारों लड़के दीपका-कोरबा के रास्ते बालकोनगर होकर परसाखोला चले गए। इनमें से एक लड़का पानी में डूब गया।

Also Read: Dirty dance: Video: छत्तीसगढ़ के शिमला में महिला डांसरों का अश्लील डांस, डबल मीनिंग गाने पर रातभर थिरकते रहे युवा- देखें Video

तीन अन्य दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं सके। थोड़ी देर में अनुराग उर्फ लक्की की डूबने (Drowning Death) से मौत हो गई। अन्य लड़कों ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी।

Drowning Death

मामले से लोगों ने पुलिस को भी अवगत कराया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि परसाखोला में जलप्रपात को देखकर लड़कों की इच्छा स्नान करने की हुई। इसी दौरान यह हादसा हुआ। लक्की गेवरा के डीएवी स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था।

घटना के समय उसके माता-पिता नहीं थे। लक्की के पिता संतोष गेवरा के प्रगति नगर के आवासीय कालोनी में रहते हैं और एसईसीएल की कोयला खदान में ड्यूटी करते हैं।

Also Read: Big forgery: कहा था- शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 35 दिन में ही डबल कर दूंगा, अब 10 लाख रुपए वापस मांगने पर ठग अशफाक उल्ला कह रहा- गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा

संतोष पत्नी के साथ तीर्थ यात्रा पर राजस्थान गए हुए हैं। लड़का लक्की घर में अकेला था। माता-पिता के बुधवार तक दीपका पहुंचने की संभावना है। बताया जाता है कि लक्की माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

उसकी एक बहन है। लक्की की मौत से परिवार में मातम पसरा है। दशहरा से पहले हुई इस घटना ने परिवार को झकझोर दिया है।

छलांग लगाने के बाद ऊपर ही नहीं आया लक्की

प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बालकोनगर पुलिस ने बताया कि चार युवक स्कूटी और दोपहिया वाहन पर सवार होकर सुबह लगभग 8.30 बजे परसाखोला पहुंचे थे। झरने से गिर रहे पानी को देखकर उनके अंदर उत्साह आया। उनकी इच्छा झरने के पानी में स्नान करने की हुई।

लक्की और प्रियम शुक्ला ने पानी में छलांग लगा दी। दोनों को गहराई का अंदाजा नहीं था। छलांग लगाते ही लक्की के चेहरे पर गंभीर चोटें लगीं और वह पानी से दोबारा उठ नहीं पाया, जबकि प्रियम पानी में डूबने लगा।

Drowning Death

Drowning Death: प्रियम को बचाने में भी लगा वक़्त

वारदात को देखने के बाद वहां मौजूद प्रियम के साथियों में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों लड़कों के साथ मिलकर प्रियम को बाहर निकाल लिया। लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगा, तब तक प्रियम के पेट में पानी भर गया था। उसे बाहर निकालकर पेट को दबाया गया, कुछ पानी बाहर निकला तब उसे अस्पताल रेफर किया गया। प्रियम को अपोलो अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी स्थिति स्थिर खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्ग-अंबिकापुर व अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में कल से मिलेगी ये सुविधा

एक दिन पहले देवपहरी में हुआ था हादसा

एक ही दिन पहले सोमवार को पिकनिक स्पॉट देवपहरी में भी एक हादसा हुआ था। इसमें एक युवक की जान चली गई थी। 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी घटना ने पिकनिक स्पॉट पर मौजूद सुरक्षा की पोल खोल दी है।

वर्षा ऋतु विदा हो रही है लेकिन जलप्रपात से पानी अभी भी तेजी से गिर रहा है। वन विभाग की ओर से जल प्रपात स्थल या जिले में मौजूद अन्य पिकनिक स्पॉट तक जाने की मनाही है लेकिन इससे संबंधित सूचना जलप्रपात के आसपास नहीं लगाए गए हैं।

Also Read: E-Ball: सीएम ने अंबिकापुर के वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत के ई-बॉल तकनीक को सराहा, डेनमार्क व जापान के जल विशेषज्ञ भी हुए प्रभावित

यहां पिकनिक मनाने जाने वाले लोगों को जलप्रपात की वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं होती। कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। सोमवार को ही लेमरू थाना क्षेत्र में स्थित देवपहरी के गोविंदझुंझ जलप्रपात में डूबने से एक लड़के की मौत हो गई थी।

उसकी पहचान तारिक अनवर के रूप में की गई थी। तारिक भी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गोविंदझुंझ जलप्रपात गया हुआ था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets