Wednesday, December 11, 2024

Durg police initiative: बदमाशों का पता बताओ ईनाम पाओ, दुर्ग पुलिस की पहल, एक शख्स ने छपरी को इंस्टाग्राम पर चाकू लहराते देखा, पुलिस को सूचना दी, एसपी ने तुरंत दे दिया एक हजार का पुरस्कार

Durg police initiative छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अवैध हथियार लेकर मोहल्ले को लोगों को डराने धमकाने के संबंध में जानकारी देने पर ईनामी अभियान चलाया है।

भिलाई. Durg police initiative अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड करने पर आदतन बदमाश आरोपी जे पवन उर्फ ब्रुसली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी करतूत की सूचना देने वाले को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एक हजार रुपए नकद ईनाम दिया है। Durg police initiative छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अवैध हथियार लेकर मोहल्ले को लोगों को डराने धमकाने के संबंध में जानकारी देने पर ईनामी अभियान चलाया है।

यह भी पढ़ें : Apollo BSR Scam : 308 लोगों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले भिलाई के मशहूर डॉ. एमके खंडूजा की मुश्किलें बढ़ी, एक और अपराध दर्ज, अभी जेल में ही रहेंगे

Durg police initiative तत्काल टीम के साथ दबिश दी

इसका असर देखने को मिला। कैंप-1 से एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि आरोपी सुंदर नगर निवासी जे. पवन उर्फ ब्रुसली पिता जे बडेसाहब चाकू के साथ फोटो शुट कराकर उसे इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है। Durg police initiative वह आदतन बदमाश है। वर्तमान में चाकू लेकर घुम रहा है। तत्काल टीम के साथ दबिश दी। आरोपी ब्रुसली को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ Durg police initiative धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। ब्रुसली के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण थाना में दर्ज है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets