Tuesday, December 10, 2024

Eco Friendly Jail: देश का पहला ‘इको फ्रेंडली जेल’ बनेगा छत्तीसगढ़ का यह जेल, जानिए क्या होगी इसकी खासियत

Eco Friendly Jail: जेल में काम शुरु, छत्तीसगढ़ के जेल डीजी हिमांशु गुप्ता का कहना है कि यह जेल विभाग की ओर से समाज के लिए है एक सकारात्मक उपहार

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बिलासपुर सेंट्रल जेल देश का पहला इको फ्रेंडली ग्रीन जेल (Eco Friendly Jail) बनेगा। इस दिशा में काम भी शुरु कर दिया गया है। इको फे्रंडली जेल बनाने के लिए लघु, मध्यम व दीर्घकालिक समय के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। हम आपको बता दें कि पहले चरण में जल संरक्षण, जल संवद्र्धन, ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त तथा रिसाइक्लिंग का काम शुरु हो गया है। इसके लिए जेल में पदस्थ स्टाफ व बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

जेल में सप्लाई होने वाले प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के उपयोग (Eco Friendly Jail) को कम किया गया है। वहीं जेल में ही प्लास्टिक ब्रिक्स बनाने का काम भी शुरु किया गया है। पानी की बर्बादी कम करने बंदियों को प्रशिक्षण देने के अलावा स्थानीय स्तर पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए स्थानीय स्तर पर काम शुरु किया गया है।

इसके अलावा बिजली का दुरुपयोग रोकने ऊर्जा ऑडिट कराया गया है। जल्द ही केंद्रीय जेल रायपुर में भी बिजली तथा खाना पकाने के लिए सोलर ऊर्जा का उपयोग शुरु किया जाएगा।

Also Read: Child murder case: Girlfriend से गले मिल रहा था युवक, बालक ने देखकर कहा- घरवालों से बता दूंगा, मना करने पर हंसने लगा तो कर दी हत्या

Eco Friendly Jail: बिलासपुर जेल में पर्याप्त हरियाली

हम आपको बता दें कि बिलासपुर सेंट्रल जेल में पर्याप्त हरियाली (Eco Friendly Jail) है। एनजीओ के माध्यम से यहां उपलब्ध वनस्पति तथा जीवों के सर्वे का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। सर्वे के आधार पर इनके संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए रोड मैप बनाकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य यह है कि आने वाले सालों में बिलासपुर शहर के लिए यह ऑक्सीजन जेनेरेटर का काम करे।

Also Read: Good train derail in bilaspur: बिलासपुर में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक दर्जन ट्रेनों का रूट बदला गया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर के क्रॉस करने वाले यात्री हो गए परेशान

डीजी जेल हिमांशु गुप्ता का है ये कहना

छत्तीसगढ़ जेल डीजी हिमांशु गुप्ता का कहना है कि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ वायु व पर्यावरण देने के उद्देश्य से बिलासपुर सेंट्रल जेल को इको फे्रंडली ग्रीन जेल (Eco Friendly Jail) बनाने का काम प्रारंभ किया गया है। यह जेल विभाग की ओर से समाज को एक सकारात्मक उपहार है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets