Friday, December 13, 2024

Good train derail in bilaspur: बिलासपुर में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक दर्जन ट्रेनों का रूट बदला गया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर के क्रॉस करने वाले यात्री हो गए परेशान

Good train derail in bilaspur इस हादसे की वजह क्या रही? आदि कारणों का पता लगाने में रेलवे के अफसर जुट गए हैं। हादसे से रेल यातायात दोनों लाइनों (अप और डाउन) पर प्रभावित हो गया।

बिलासपुरGood train derail in bilaspur भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके कारण रेलवे यातायात में भारी रुकावट आई है। ये मालगाड़ी बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग से गुजर रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे बेपटरी हो गए। Good train derail in bilaspur वहीं इस रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। बहरहाल, मार्ग बहाल होने में कितना समय लगेगा? Good train derail in bilaspur इस हादसे की वजह क्या रही? आदि कारणों का पता लगाने में रेलवे के अफसर जुट गए हैं। हादसे से रेल यातायात दोनों लाइनों (अप और डाउन) पर प्रभावित हो गया।

यह भी पढ़ें : Keshkaal ghat closed : रायपुर से जगदलपुर जाने नहीं ले पाएंगे केशकाल घाट का रास्ता, 15 दिन बंद रहेगा मार्ग, जानिए क्या है नया रूट, क्यों बंद किया गया घट

Good train derail in bilaspur चार यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया

Good train derail in bilaspur इस घटना के बाद रेस्टोरेशन का काम तुरंत शुरू किया गया है। परिचालन में हो रही इस रुकावट के कारण 4 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले रद्द की गई है। रेलवे की तरफ से यात्रियों की मदद के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनो पर हेल्प डेस्क बनाये गए हैं Good train derail in bilaspur ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets