Wednesday, December 11, 2024

Election for Trust: भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 की चुनाव प्रक्रिया शुरू, प्रदेश में मुस्लिम समुदाय की इस इलेक्शन पर नजर

Election for Trust: वर्ष 2024-2029 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव, अधिवक्ता अब्दुल रफीक कुरैशी बनाए गए मुख्य चुनाव अधिकारी

भिलाई नगर। Election for Trust: भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट, सेक्टर-6, भिलाई में वर्ष 2024-2029 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता अब्दुल रफीक कुरैशी बनाए गए हैं। सहायक चुनाव अधिकारी हाजी मोहम्मद ताहिर सिद्दीकी हाउसिंग बोर्ड कुरूद व मोहम्मद जहूर अहमद सेक्टर-7 के साथ ही ट्रस्ट के पांच अन्य सदस्यों को चुनाव कार्य में सहयोग के लिए जवाबदारी दी गई है।

मुख्य चुनाव अधिकारी कुरैशी ने बताया कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार (Election for Trust) ट्रस्ट के पांच साल के नियमित सदस्यों एवं स्थाई सदस्यों की सूची का अंतिम प्रकाशन 23 अगस्त को किया जा चुका है जिसमें नियमित सदस्यों को चुनाव में कार्यकारिणी समिति में चुनाव लड़ने एवं अपना मतदान का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है।

Election for Trust

इसी के साथ ही अब नामांकन फार्म वितरित होकर अधिकतम दो पैनलों के मध्य चुनाव किया जाना है। दावा आपत्ति के निराकरण के उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन एक सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे मस्जिद ट्रस्ट के चुनाव कार्यालय एवं जामा मस्जिद के नोटिस बोर्ड में चस्पा की गई।

इसके उपरांत (Election for Trust) प्रबंध कार्यकारिणी हेतु पैनल प्रत्याशियों हेतु नामांकन पत्र 2 सितंबर सोमवार से 4 सितंबर बुधवार तक दिए गए। वहीं सभी पैनल प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) 5 सितंबर गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के चुनाव कार्यालय में की जाएगी।

Also Read: कांजी हाउस में पशुओं पर क्रूरता, बलौदाबाजार में 30 गायों की दर्दनाक मौत

5 सितंबर को दोपहर 2 बजे प्रारंभिक सूची का प्रकाशन

विधि मान्य नामांकन प्रपत्रों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन 5 सितंबर गुरुवार को दोपहर 2 बजे मस्जिद ट्रस्ट के चुनाव कार्यालय में की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधिमान्य प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन वापस की प्रक्रिया 6 सितंबर को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी।

Election for Trust

शेष विधिमान्य पैनल प्रत्याशियों की सूची का अंतिम प्रकाशन 7 सितंबर शनिवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य मस्जिद ट्रस्ट के चुनाव कार्यालय में किया जाएगा।

(Election for Trust) उन्होंने बताया कि यदि कार्यकारिणी चुनाव के लिए एक ही पैनल प्रत्याशी होगा तो उन्हे निर्वाचित घोषित कर दिया जावेगा।अन्यथा मतदान 14 सितंबर शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मस्जिद ट्रस्ट, सेक्टर 6 भिलाई के चुनाव कार्यालय एवं कम्युनिटी हॉल में होगा।

Also Read: Ministry of Civil Aviation: छोटे शहरों से भी उड़ान भर सकेंगे लोग, 50 नए हवाई अड्डे बनाएगी केंद्र सरकार

Election for Trust:14 सितंबर को शाम 4:30 बजे से मतगणना

मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 14 सितंबर को ही शाम 4:30 बजे से भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर 6 भिलाई के चुनाव कार्यालय एवं कम्युनिटी हॉल में की जाएगी और प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets