Thursday, December 12, 2024

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर फिल्म बना रहे महेश भट्ट, बायोपिक का नाम है ‘मैडम सपना’ 

Sapna Chaudhary: सपना ने अपने ठुमकों से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है, उन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का तय किया है सफर

Sapna Chaudhary: मशहूर हरियाणवी डांसर और गायिका सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने ठुमकों से लाखों लोगों को दीवाना बनाया है। उन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है। अब प्रशंसक सपना की संघर्षभरी कहानी को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। दरअसल, निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट सपना पर एक फिल्म मना रहे हैं। सपना की बायोपिक का नाम है ‘मैडम सपना’। उनकी यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें : The Buckingham Murders: मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी करीना कपूर खान और एकता आर कपूर की द बकिंघम मर्डर्स का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज

Sapna Chaudhary

Sapna Chaudhary: सपना ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

सपना ने अपनी पहली फिल्म का ऐलान करते हुए अपना उत्साह साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी कभी आसान नहीं होती। हमारे संघर्ष, हमारी लड़ाइयां, हर किसी के लिए अलग-अलग होती हैं।

मेरा सफर कभी भी फूलों की सेज नहीं रहा। फिर भी आज मैं मजबूती से खड़ी हूं। अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी कहानी बताऊं, सिर्फ सपना चौधरी के रूप में नहीं, बल्कि उन सबकी आवाज बनकर जो अपनी लड़ाइयां लड़कर ऊपर उठे हैं।

यह भी पढ़ें : Netflix web series : IC 814 द कंधार हाईजैक में जोड़े गए आतंकियों के असली नाम

Sapna Chaudhary

सपना के प्रशंसक हुए उत्साहित

सपना (Sapna Chaudhary) ने आगे लिखा है, ‘अब मेरी यात्रा अब आपके सामने होगी। जैसे आप हमेशा मुझ पर आशीर्वाद बरसाते रहे हैं, वैसे ही इसे भी अपना प्यार देना। इस बार हमें आपके प्यार की और भी जरूरत है।

ये एक ऐसी कहानी है, जो संघर्षों से उभरी है। सपना के प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! क्या शानदार खबर है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आपको बहुत शुभकामनाएं। आपकी कहानी लोगों को प्रेरणा देगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets