Wednesday, December 11, 2024

elephant dies due to drowning : अपने झुंड से अलग हुआ हाथी पानी में मस्ती करने गया, खुद को सम्भल नहीं पाया, डूबने से हो गई मौत

elephant dies due to drowning फिलहाल वन विभाग घटनास्थल पर मौजूद है। वहीं जंगल में घटना स्थल के पास अभी 54 हाथी मौजूद है, जिसे हाथी मित्र दल के द्वारा ड्रोन के माध्यम से निगरानी किया जा रहा है।

रायगढ़। elephant dies due to drowning धरमजयगढ़ वनमंडल हाथियों के लिए अभिशाप साबित होते जा रहा है। पिछले कई सालों से वन मंडल क्षेत्र में लगातार हाथियों के मौत की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में बोरो रेंज के रुआफूल बीट में हाथी के शावक की सड़ी गली हड्डी बरामद की गई है, elephant dies due to drowning जिसकी जानकारी वन विभाग के किसी अधिकारी कर्मचारी को नहीं थी।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train : सिर्फ नाम बड़े, दाम उससे भी बड़े… फिर भी वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में मिले कीड़े, सांभर का डिब्बा खोलते ही बवाल हो गया, कैटरर पर लगा 50,000 रूपए का जुर्माना

elephant dies due to drowning क्षेत्र में 54 हाथी है मौजूद

elephant dies due to drowning यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था की छाल रेंज सर्किल अंतर्गत पीएफ 554 में शावक हाथी की पानी में डूबने से मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग घटनास्थल पर मौजूद है। वहीं जंगल में घटना स्थल के पास अभी 54 हाथी मौजूद है, जिसे हाथी मित्र दल के द्वारा ड्रोन के माध्यम से निगरानी किया जा रहा है। elephant dies due to drowning अब जांच के बाद ही मौत की असली कारण सामने आ पाएगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets