Excise driver beaten: Video: रिंग रोड पर आबकारी विभाग के ड्राइवर ने कार को पीछे से मारी टक्कर, नशे में था टल्ली, लोगों ने जमकर की धुनाई- देखें वीडियो

On: Monday, November 3, 2025 4:29 PM
ad

Excise driver beaten: अंबिकापुर के रिंग रोड नमनाकला में नशे में धुत ड्राइवर ने कार को टक्कर मारने के बाद शुरू की गाली गलौज

अंबिकापुर। शहर के रिंग रोड नमना कला में सोमवार की दोपहर नशे में टल्ली आबकारी विभाग के ड्राइवर ने सरकारी वाहन से एक कार को पीछे से टक्कर मार (Excise driver beaten) दी। जब कार सवार लोगों ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह गाली देने लगा। इसके बाद गुस्साए कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। हालांकि ड्राइवर भी उनसे मारपीट करने लगा। नभ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल रिंग रोड पर लाइफ लाइन हॉस्पिटल के सामने सोमवार की दोपहर आबकारी विभाग के ड्राइवर ने सरकारी वाहन से एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। जब लोगों ने उसे रोका और वाहन से उतारा तो वह लड़खड़ाता रहा। उसने शराब पी रखी थी। वह ठीक से बोल भी नई पा रहा था।

कार सवारों ने टक्कर मारने को लेकर सवाल किया तो उसने कबूल किया कि उसने शराब पी रखी है। इसके बाद वह उनसे उलझ गया। इसपर उन्होंने ड्राइवर की पिटाई (Excise driver beaten) कर दी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया।

Also Read: खाना नहीं बनाने पर पत्नी को मार-डाला… आधी रात पति ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, देख कर पुलिस भी हो गई हैरान

Excise driver beaten: देखें वीडियो:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now