Murder Case: सूरजपुर जिले के पसला गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
सूरजपुर। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। सूरजपुर जिले के पसला गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब को लेकर हुए विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
CG Murder Case: जानें पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान दसरू सिंह के रूप में हुई है, जो अपने बेटे राम सिंह और नातिन के साथ रहता था। जानकारी के मुताबिक, दसरू सिंह शराब पीने के शौक़ीन थे और अक्सर घर में गाली-गलौज करते रहते थे। इसी को लेकर राम सिंह काफी समय से परेशान था। इसी बीच शनिवार की रात विवाद अपने चरम पर पहुंच गया। गुस्से में राम सिंह ने कथित तौर पर अपने पिता का गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और डर का माहौल बना हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आरोपी राम सिंह को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। इस घटना ने पूरे पसला गांव में हड़कंप मचा दिया है। लोग इस घटना को सुनकर सकते में हैं और बेटा-पिता के बीच इस तरह की हिंसा ने हर किसी को चौंका दिया है।






