Naxal Encounter: गोलीबारी से गूंज उठा कांकेर! सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

On: Sunday, September 28, 2025 2:15 PM
Naxal Encounter: गोलीबारी से गूंज उठा कांकेर! सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
ad

Naxal Encounter: अब तक 3 नक्सली मारे गए हैं और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। कांकेर SP कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ और नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है।

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली पस्त हो गए हैं। रविवार सुबह कांकेर, धमतरी और ओडिशा की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस बल को छिंदखड़क पहाड़ी-जंगल इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे, मुठभेड़ शुरू हो गई। अब तक 3 नक्सली मारे गए हैं और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। कांकेर SP कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ और नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है।

दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी

बता दें कि इलाके में जवान अभी भी नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं और दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं। फिलहाल सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Read More: सोनम, मुस्कान के बाद छत्तीसगढ़ में लवली कांड… पत्नी ने पिता-भाई, प्रेमी संग मिलकर पति को मार-डाला, 1 साल बाद ऐसे खुला राज

इस साल की कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 248 नक्सली ढेर हो चुके हैं। इनमें से 219 मारे गए नक्सली बस्तर संभाग के सात जिलों में थे, जबकि 27 नक्सली रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 2 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now