Monday, December 9, 2024

Gambling: शहर के रानी सती तालाब के पास जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 57 हजार रुपए जब्त

Gambling: मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, हार-जीत का दाव लगाकर खेल रहे थे जुआ, पेट्रोलिंग पर निकली थी पुलिस की टीम


अंबिकापुर। कोतवाली पुलिस ने शहर के रानी सती तालाब के मेड़ पर बैठकर जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को पुलिस ने 7 नवंबर की रात गिरफ्तार किया है। सभी हार-जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 57 हजार रुपए बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

7 नवंबर को कोतवाली पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग रानी सती तालाब के मेड़ पर बैठकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर हार-जीत का दांव लगा रहे 7 जुआरियों को धरदबोचा।

Gambling
7 gamblers arrested

पुलिस को अचानक अपने पास पाकर जुआरी सकपका गए। पुलिस ने जुआरियों के पास से 57 हजार रुपए नकद व ताश की पत्ती जब्त की है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।

Also Read: Indian Railway: 5 दिन तक नहीं चलेगी जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन, जानें किस डेट से किस डेट तक बनी रहेगी परेशानी, अन्य दर्जन भर ट्रेनें भी रहेंगी बाधित

ये हैं पकड़े गए जुआरी

पकड़े गए जुआरियों में शहर के ब्रम्ह रोड पंचशील गली निवासी महेन्द्र गुप्ता उर्फ सोनू 43 वर्ष, सतीपारा निवासी विकास सोनकर 32 वर्ष, ग्राम सरगवां के मझलीपारा निवासी अर्जुन सिंह 34 वर्ष, बेचन कॉलोनी सतीपारा निवासी गोपाल नामदेव 31 वर्ष, सतीपारा करबला निवासी प्रशांत सिंह 31 वर्ष, सतीपारा निवासी विजय दास 32 वर्ष व अर्जुन सोनकर 33 वर्ष शामिल हैं।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक विवेक राय, रमन मण्डल, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता व चंचलेश सोनवानी शामिल रहे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets