Wednesday, December 11, 2024

Job Placement in cg : Job की तलाश कर रहे युवकों के लिए अच्छी खबर, यहां होगी 630 पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल

दुर्ग. जॉब (Job Placement in cg) की तलाश कर रहे बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग में 630 पदों पर प्लेसमेंट के जरिए भर्ती होगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजकों के उपलब्ध 630 रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 14 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा। Job Placement in cg प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक सोनाटा फाईनेंस लिमिटेड में 20, भारत फाईनेंस इंक्लूजन लिमिटेड में 110, माईंडलैब्ज मीडिया टेक प्राईवेट लिमिटेड में 200, क्वेस कॉर्प लिमिटेड में 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Indian Railway: 5 दिन तक नहीं चलेगी जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन, जानें किस डेट से किस डेट तक बनी रहेगी परेशानी, अन्य दर्जन भर ट्रेनें भी रहेंगी बाधित

Job Placement in cg यह डॉक्यूमेंट लेकर आए साथ

Job Placement in cg जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे ने बताया कि इच्छुक आवेदक सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु और अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets