Monday, December 9, 2024

Gang rape in Bus: घर से निकली नाबालिग को बस में मिले हैवान, सवारियों को उतारकर किया गैंगरेप, 5 गिरफ्तार

Gang rape in Bus: नाबालिग की बिगड़ी मानसिक स्थिति, यूकेएसआरटीसी के पांच कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। Gang rape in Bus: दिल्ली से देहरादून आई एक नाबालिग के साथ गैंगरेप (Gang rape in Bus) ने एक बार फिर से देश को हिलाकर रख दिया है। कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की घटना के पखवाड़े भर के भीतर हुई इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तात्कालीन मामले में पुलिस ने नाबालिग से बस में दुष्कर्म करने के आरोप में यूकेएसआरटीसी के पांच कर्मचारियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इसमें बस का चालक और परिचालक भी शामिल हैं।

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की आग अभी बुझ भी नहीं पाई है और उत्तराखंड से एक दिल-दहला देने वाली खबर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां नाबालिग से बस स्टैंड पर बस में हुए गैंगरेप (Gang rape in Bus) ने पीड़िता को सदमे में डाल दिया है।

Gang rape in Bus

देहरादून के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अजय सिंह ने बताया कि 12-13 अगस्त की दरम्यानी रात पीड़िता आई थी। वह नई दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी से यूके 07 पीए 5299 बस से देहरादून पहुंची थी। रात में ही देहरादून आईएसबीटी पर बस में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape in Bus) हुआ। मामले की रिपोर्ट बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिभा जोशी ने थाने में दर्ज कराई है। इसके बाद पीड़िता की काउंसलिंग और पुलिस की पड़ताल में घटना की पुष्टि हुई।

Also Read: 2 बच्चों के पिता ने नाबालिग लडक़ी से किया बलात्कार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

धोखे से उसे देहरादून ले आए थे आरोपी

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त देवेन्द्र ने बताया कि पीड़िता उसे दिल्ली कश्मीरी गेट स्टैंड पर मिली थी। वह पंजाब जाने वाली बस के बारे में पूछताछ कर रही थी। इस पर आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह उसके साथ देहरादून चले। वहां से वह उसे पौंटा होते हुए पंजाब भेज देगा। आरोपी की बातों में आकर वह देहरादून आ गई। यहां सवारियों को उतारने के बाद ड्राइवर धर्मेंन्द्र और उसने मिलकर नाबालिग का गैंगरेप (Gang rape in Bus) किया।

Gang rape in Bus

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले थे। इसके आधार पर इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। (Gang rape in Bus) आरोपियों के अपराध स्वीकार किए जाने के आधार पर यूकेएसटीसी की उपरोक्त बस के चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार,(32), बस के परिचालक देवेंद्र पुत्र फूलचंद, निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार, (52)

अन्य बसों के चालक, रवि कुमार पुत्र दयाराम, निवासी ग्राम सिला, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश), (34), राजपाल पुत्र स्व0 किशन सिंह, निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार, (57) और रोडवेज के कैशियर राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व0 लाल चंद्र सोनकर, निवासी माजरा, पटेलनगर, देहरादून, (38) को दोपहर में गिरफ्तार किया गया है।

Gang rape in Bus

Gang rape in Bus: आसपास की बसों के चालकों ने भी की हैवानियत

पुलिस ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद आसपास खड़ी बसों के चालकों राजपाल और रवि कुमार ने भी हैवानियत की। मानवता को शर्मसार करते हुए इन्होंने भी नाबालिग का गैंगरेप (Gang rape in Bus) किया। घटना के बाद बस परिचालक देवेन्द्र ने कैश काउंटर के कैशियर राजेश सोनकर को वारदात के बारे में बताया। उसने भी पुलिस को सूचना देने की बजाए पीड़िता से रेप किया। एसएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बस को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर बस से सबूत एकत्रित किए गए हैं।


Also Read: युवती से किया दुष्कर्म, फिर बोला- मेरी शादी किसी और लडक़ी से तय हो गई है

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets