Thursday, December 12, 2024

Gang rape in Chhattisgarh: दोस्त ने पहले युवती से किया बलात्कार, फिर 10 से अधिक युवकों ने किया गैंगरेप

Gang rape in Chhattisgarh: रक्षाबंधन के दिन अपने दोस्त के साथ लौट रही थी 27 वर्षीय युवती, रास्ते में दोस्त की नीयत हो गई खराब, उसने पहले बलात्कार किया, फिर उसके साथियों ने मिटाई हवस

रायगढ़। Gang rape in Chhattisgarh: रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन एक आदिवासी युवती से परिचित युवक समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों ने गैंगरेप किया। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। घटना दिवस युवती अपने परिचित के साथ लौट रही थी। रास्ते में उसकी नीयत खराब हो गई। पहले तो उसने युवती से बलपूर्वक बलात्कार किया, फिर उसके 10 से अधिक साथियों ने उससे गैंगरेप (Gang rape in Chhattisgarh) किया।

Gang rape in Chhattisgarh

इस मामले में पुलिस अब तक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस का कहना है कि और आरोपियों की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय एक युवती 19 अगस्त की शाम रायगढ़ जाने निकली थी। इस दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मिला तो वह भी उसके साथ चलने लगा। इसी बीच युवक की नीयत खराब हो गई और सूनसान जगह पर ले जाकर उसने जबरन बलात्कार (Gang rape in Chhattisgarh) किया।

Also Read: Big breaking: video: शहर के 1 युवक की गोली मारकर हत्या, बनारस मार्ग से लगे चठिरमा जंगल में कार में मिली लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

इसके बाद कुछ युवक उसे उठाकर तालाब की ओर ले गए। यहां 10 से अधिक युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इसके बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

Gang rape in Chhattisgarh

दूसरे दिन दर्ज कराई रिपोर्ट (Gang rape in Chhattisgarh)

रात हो जाने के कारण सोमवार को परिजन थाने नहीं पहुंचे। युवती अपने परिजनों के साथ मंगलवार को पुसौर थाना पहुंची और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने परिचित सहित अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु की।

Also Read: Akshat Agrawal murder case update: जमीन का कारोबारी है आरोपी भानू बंगाली, अक्षत अग्रवाल के शो-रूम का रह चुका है कर्मचारी

(Gang rape in Chhattisgarh) 6 से अधिक युवक हिरासत में

युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने ग्राम कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के करीब 6 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर कितने युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

Also Read: Sanjay leela bhansali : देवदास का वह गाना… डोला रे डोला, आज भी बसा है लोगों की जुबान पर, इसी खासियत ने गीत को दिलाया सदाबहार 8 में स्थान

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets