Tuesday, December 10, 2024

Gang rape with girl: छत्तीसगढ़ में गैंगरेप: सिलाई मशीन लेने निकली युवती से 5 युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार

Gang rape with girl: घर से कुछ दूर पहुंचते ही आरोपियों ने युवती को कर लिया अगवा, सूनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से दिया वारदात को अंजाम

कोंडागांव। Gang rape with girl: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से गैंगरेप (Gang rape with girl) का मामला सामने आया है। युवती सिलाई मशीन लेने घर से निकली थी। इसी बीच रास्ते में 5 युवकों ने उसे रोक लिया और सूनसान जगह पर ले जाकर उससे गैंगरेप किया। मामले (Gang rape with girl) की रिपोर्ट युवती ने 20 दिन बाद थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 9 अगस्त की बताई जा रही है। कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवती सिलाई मशीन लेने अपने घर से जा रही थी। वह कुछ दूर पहुंची ही थी कि 5 युवकों (Gang rape with girl) ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे छेड़छाड़ करने लगे।

Gang rape with girl

युवती ने जब विरोध किया तो युवक उसका मुंह दबाकर सूनसान जगह पर ले गए। यहां पांचों युवकों ने उससे बारी-बारी से बलात्कार (Gang rape with girl) किया। इसके बाद उसे उसी स्थान पर छोडक़र सभी फरार हो गए।

Also Read: Latest news: महिला बाल विकास मंत्री के जेठ पर दर्ज हुई एफआईआर, बस स्टैंड में पुलिसकर्मी से हुआ था विवाद

लोक लाज के डर से नहीं की शिकायत

युवकों के चंगुल से छूटकर युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। लेकिन लोक लाज के डर से युवती व उसके परिजनों ने थाने में दर्ज नहीं कराई। इधर आरोपी खुलेआम घूमते रहे।

Also Read: Unique case: पत्नी व 2 मासूम बेटियों का किया था कफन-दफन, 1 साल बाद तीनों जिंदा लौटीं तो देखकर रह गया हैरान, पहुंची पुलिस

Gang rape with girl: 20 दिन बाद पहुंचे थाने

घटना के बाद से युवती डरी-सहमी थी। उसे मन ही मन ये बात कचोट रही थी। परिजन भी उसकी स्थिति देख खुद को रोक नहीं पाए। फिर परिवार ने मिलकर फैसला लिया कि आरोपियों को सबक सिखाना पड़ेगा, वरना वे ऐसा किसी और लडक़ी के साथ कर सकते हैं।

Gang rape with girl

फिर 29 अगस्त को पीडि़ता व परिजन थाने पहुंचे और गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets