Wednesday, December 11, 2024

Gangrape latest news: सरगुजा में किशोरी से गैंगरेप: सहेलियों के साथ घूमने गई थी वाटरफॉल, 2 लोग कर रहे थे बलात्कार, तीसरा देखता रहा

Gangrape latest news: वारदात में वह नाबालिक लड़का भी शामिल है, जो तीनों लड़कियों को बाइक पर बैठ कर ले गया था वॉटरफॉल, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार

अंबिकापुर। Gangrape latest news: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप (gangrape latest news) का मामला सामने आया है। किशोरी 20 अगस्त को अपनी दो सहेलियों के साथ एक नाबालिक की बाइक पर बैठकर वाटरफॉल में घूमने गई थी। यहां पहले से मौजूद 2 युवकों ने उसकी सहेलियों को वहां से भगा दिया। इसके बाद बाइक पर लाने वाले नाबालिक व एक युवक ने किशोरी से गैंगरेप (gangrape latest news) किया। जबकि वहां खड़ा तीसरा युवक यह सब देखता रहा। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एक किशोरी 20 अगस्त को अपनी एक सहेली के घर घूमने गई थी। यहां से उसके साथ दो और लड़कियों ने मिलकर वाटरफॉल घूमने जाने का प्लान बनाया। उन लड़कियों का परिचित नाबालिग अपनी बाइक लेकर आया और किशोरी सहित उसकी दो सहेलियों को बाइक पर बैठ कर वाटरफॉल ले गया।

Kolkata rape and murder case

यहां 20 वर्ष और 21 वर्ष के दो युवक पहले से वहां खड़े थे। लड़कियों को देखने के बाद उनकी नियत (gangrape latest news) बदल गई। इसके बाद दोनों युवकों ने किशोरी की दोनों सहेलियों को वहां से भाग जाने कहा।

युवकों के डर से किशोरी की दोनों सहेलियां वहां से चली गईं। इसके बाद एक युवक और साथ आए नाबालिक ने किशोरी से गैंगरेप (gangrape latest news) किया। वहीं युवक के साथ खड़ा उसका दूसरा दोस्त यह सब देखता रहा।

Also Read: Gang rape in Chhattisgarh: दोस्त ने पहले युवती से किया बलात्कार, फिर 10 से अधिक युवकों ने किया गैंगरेप

रातभर घर नहीं पहुंची गैंगरेप (gangrape latest news) पीड़िता

किशोरी से गैंगरेप करने के बाद नाबालिग सहित तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद किसी तरह पीड़िता पैदल अपनी एक सहेली के घर पहुंची और रात भर वहीं रुकी रही। इधर पीड़िता के परिजन इस बात को लेकर परेशान थे कि उनकी नाबालिग बेटी अब तक घर नहीं पहुंची।

Gang rape latest update

दूसरे दिन वे उसे खोजते हुए सहेली के घर गए तो वह वहां मिली। परिजनों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी। बेटी की यह बात सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई इसके बाद वे 22 अगस्त को संबंधित थाने पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Also Read: Kolkata rape and murder case: रेप पीड़िता का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए पहचान उजागर करने पर क्या है सजा का प्रावधान

पुलिस ने आरोपियों (gangrape latest news) को भेजा जेल

गैंग रेप (gangrape latest news) पीड़िता की रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल आरोपियों को पकड़ने सक्रिय हो गई।

पुलिस ने उसी दिन आरोपियों के घरों पर दबिश दी और अपचारी बालक व दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 23 अगस्त को नाबालिक आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह, जबकि दोनों युवकों को जेल भेज दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets