Wednesday, December 11, 2024

Girl raped in Mainpat: मैनपाट के होटल में युवती से रेप, बिलासपुर के अधेड़ ने वारदात को दिया अंजाम

Girl raped in Mainpat: घुमाने के बहाने युवती को ले गया था मैनपाट, युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस कर रही है आरोपी की खोजबीन

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट (Girl raped in Mainpat) में एक युवती से अधेड़ ने बलात्कार किया। युवती को घुमाने के नाम पर अधेड़ ले आया था। यहां के शैला रिसॉर्ट होटल में आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। युवती ने मामले की रिपोर्ट संबंधित थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।

दरअसल बिलासपुर निवासी विनोद केडिया नामक व्यक्ति एमसीबी जिले की एक युवती को मैनपाट घुमाने लाया था। यहां वह युवती को होटल में ले गया था। होटल में उसने युवती से रेप (Girl raped in Mainpat) किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो अधेड़ ने उसके साथ मारपीट भी की।

फिर आरोपी युवती को अंबिकापुर में छोडक़र फरार हो गया। रेप की शिकार युवती ने मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।

Also Read: Digital love : मैं तुमसे प्यार करता हूं, प्लीज वो वाली फोटो भेजो ना…, इंस्टाग्राम पर छात्रा से गंदी तस्वीरें मांगकर करता रहा ब्लैकमेल, हद पार कर दी तब जब लड़की के भाई को वही फोटो भेज दी, गिरफ्तार

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets