Wednesday, December 11, 2024

Engineering counselling : दो दिनों में एडमिशन नहीं लिया तो निरस्त हो जाएगा सीट आवंटन

भिलाई . छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही engineering counselling काउंसलिंग के तहत 14 अगस्त को प्रथम चरण का सीट आवंटन जारी हो गया है। अब छात्रों को कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना है। इसके लिए आखिरी तिथि २१ अगस्त है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने साफ किया है कि जिन छात्रों को सीट अलॉट हो चुकी हैं, उन्हें 21 अगस्त तक एडमिशन पक्का करना होगा।

engineering counselling लेटेस्ट अपडेट्स

प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में उनकी सीट का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा यदि उन्हें प्रवेश लेना है तो ऐसी स्थिति में दोबारा से काउंसलिंग के दूसरे चरण के पंजीयन की जरूरत होगी। इधर, डीटीई के शेड्यूल ये अवकाश को भी काउंसलिंग जारी रही। दुर्ग भिलाई के कॉलेजों में रविवार को भी प्रवेश दिए गए वहीं सोमवार को रक्षाबंधन के त्योहार के दिन भी कॉलेज खुला रहा। इन दिन भी कई छात्र प्रवेश लेने पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Unique Course: प्रदेश में पहली बार अनोखा बीटेक सिविल पाठ्यक्रम, सिविल ऑनर्स में नहीं पढ़ना होगा फिजिक्स और केमेस्ट्री

  • इस तरह है द्वितीय चरण काउंसलिंग — बीटेक, बीटेक लेटरल, एमटेक, एमबीए –
    पंजीयन – 22 से 28 अगस्त तक आवंटन – 29 अगस्त
    संस्था प्रवेश की तिथि – 30 अगस्त से 3 सितंबर तक  डिप्लोमा इंजीनियरिंग, डिप्लोमा लेटरल, एमसीए –
    पंजीयन – 27 से 31 अगस्त तक, आवंटन – 3 सितंबर
    संस्था प्रवेश की तिथि – 4 से 7 सितंबर तक ऐसा है आईएल का शेड्यूल
  • बैचलर प्रोग्राम, डिप्लोमा और मास्टर्स – पंजीयन – 9 और 10 सितंबर
    मेरिट सूची – 13 सितंबर संस्था प्रवेश की तिथि – 14 से 15 सितंबर
sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets