Monday, December 9, 2024

Unique Course: प्रदेश में पहली बार अनोखा बीटेक सिविल पाठ्यक्रम, सिविल ऑनर्स में नहीं पढ़ना होगा फिजिक्स और केमेस्ट्री

Unique Course: पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की होगी ट्रेनिंग, जेईई मेंस के स्कोर से भी मिलेगा दाखिला

भिलाई . Unique Course: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की यूटीडी में इस साल से बीटेक इन सिविल ऑनर्स कोर्स का आगाज हो गया है। 30 सीटों के इनटेक के साथ यह कोर्स इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी। वहीं छात्रों को ६ महीने की फील्ड ट्रेनिंग करने को मिलेगी।

जिससे उन्हें पीएचई, पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग मिलेगी। सीएसवीटीयू (Unique Course) के इस नए कोर्स में दाखिले तकनीकी शिक्षा संचालनालय की काउंसलिंग से दिए जा रहे हैं। सीएसवीटीयू सिविल ऑनर्स के लिए विशेष प्रयोगशाला बनाई है।

Unique Course:

अभी तक सीएसवीटीयू की यूटीडी में बीटेक ऑनर्स के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस का कोर्स संचालित हो रहा था। अब बीटेक ऑनर्स इन सिविल इंजीनियरिंग इसमें तीसरा पाठ्यक्रम शामिल हो गया है।

Also Read: युवक को किडनैप कर ले गए बांसबाड़ी, फिर बेल्ट व डंडे से बेदम पीटा, बनाया वीडियो, अंत में वाटर पार्क के पास छोड़कर 7 बदमाश फरार

ऐसे मिलेगा दाखिला

यूटीडी के इस नए ऑनर्स कोर्स में दाखिले के लिए राज्य सरकारी द्वारा कराई जाने वाली काउंसलिंग में शामिल होना पड़ेगा। सीटों का आवंटन तकनीकी शिक्षा संचालनालय के जरिए होगा। राज्य और बाहरी कोटे की सीटें भी शासन के नियमों से आवंटित की जाएंगी। सिविल ऑनर्स कोर्स (Unique Course) में जेईई मेंस के स्कोर से भी एडमिशन लिया जा सकता है।

इसलिए पीसी अब जरूरी नहीं

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि आज की 12वीं की फिजिक्स और केमिस्ट्री का स्तर (Unique Course) पुराने जमाने की बीएससी के बराबर हो गया है। पहले तक जहां छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाया जाता था, वहीं इससे छुटकारा मिल जाएगा। पहले सेमेस्टर से ही विद्यार्थियों को सिविल का मेस कोर्स पढ़ाया जाएगा। लाइव ट्रेनिंग कराई जाएगी। जहां जरूरत होगी, सिर्फ वहीं फिजिक्स के एक-दो चैप्टर इस्तेमाल होंगे। कोर्स में फिजिक्स और केमिस्ट्री की न तो पढ़ाई होगी और न ही परीक्षा।

इसी साल से शुरू होगा फार्मेसी

सीएसवीटीयू यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में इस साल से बैचलर ऑफ फार्मेसी का आगाज होने जा रहा है। रायपुर फार्मेसी कॉलेज को सीएसवीटीयू ने बीते साल अंडर टेकिंग में लिया था। अब यह फार्मेसी कॉलेज सीएसवीटीयू (Unique Course) की यूटीडी में चलेगा। सीएसवीटीयू ने यूटीडी फार्मेसी को भी काउंसलिंग में शामिल करने विभाग से पत्राचार किया है। रायपुर में चल रहे इस फार्मेसी कॉलेज का सेटअप यूटीडी में शिफ्ट कर लिया गया है। यूटीडी में फार्मेसी का यह पहला साल होने से इस बार बैचलर ऑफ फार्मेसी यानी बी. फार्मा में सीएसवीटीयू ६० सीटों पर प्रवेश देगा।

Unique Course

इस साल से शुरू हुआ बीटेक सिविल ऑनर्स बेहद खास है। इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाया जाएगा, बल्कि सीधे सिविल की पढ़ाई करेंगे। इसके अलावा उनको ६ महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे उन्हें इंडस्ट्रीज की वर्किंग का अनुभव होगा। यह कोर्स डीटीई की काउंसलिंग में शामिल किया गया है।

डॉ. एमके वर्मा, कुलपति, सीएसवीटीयू

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets