Wednesday, December 11, 2024

Latest incident: अंबिकापुर में आकाशीय बिजली गिरने से स्कूटी सवार 1 युवक की मौत, मां को लाने जाते समय हुई घटना

Latest incident: शाम को हो रही बारिश के बीच तेज गर्जना के साथ युवक के ऊपर गिर गई थी आकाशीय बिजली, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत


अंबिकापुर. Latest incident: एक ओर जहां शहर के युवा अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से शहर के नमनाकला निवासी एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी मां को लाने स्कूटी पर सवार होकर साइंस कॉलेज के पास जा रहा था। इसी दौरान तेज गरज के साथ उसके ऊपर आकाशीय बिजली (Latest incident) आ गिरी। गंभीर हालत में उसे तत्काल पास के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Latest incident) कर दिया।

बुधवार की शाम अंबिकापुर शहर में बारिश हो रही थी। बीच-बीच में बादल भी गरजने के साथ आसमानी बिजली (Latest incident) भी चमक रही थी। इसी बीच शाम करीब 6 बजे शहर के पावर हाउस नमनाकला निवासी अनमोल गुप्ता पिता नवीन गुप्ता अपनी मां ज्योति गुप्ता को लाने साइंस कॉलेज के पास स्कूटी से जा रहा था।

Latest incident

वह साइंस कॉलेज के सामने पहुंचा ही था कि उसके ऊपर आकाशीय बिजली आ गिरी। इससे वह गंभीर रूप से घायल (Latest incident) होकर गिर गया। यह देख आस-पास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Also Read: Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत ने आखिर क्यों दी अपने हत्या की 50 हजार में सुपारी? राज सुलझाने में उलझी पुलिस

Latest incident: हो चुकी थी मौत

घटना स्थल के आस-पास के लोगों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल (Latest incident) ले जाया गया था, लेकिन वहां के डॉक्टर ने जांच पश्चात उसकी मौत की पुष्टि की। यह खबर जब उसके परिजनों तक पहुंची तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। यहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुरुवार को युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

Also Read: Latest Ambikapur crime: युवक को किडनैप कर ले गए बांसबाड़ी, फिर बेल्ट व डंडे से बेदम पीटा, बनाया वीडियो, अंत में वाटर पार्क के पास छोड़कर 7 बदमाश फरार

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets