Live video of horrific road accident: रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोरबा। Live video of horrific road accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कड़ी में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोमवार को सामने आया, जिसमें हादसे की भयावहता साफ दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अमन जांगड़े (24 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक और उसके दो साथी पाली गांव के निवासी हैं। ये लोग किसी काम से कटघोरा आए थे और लौटते समय उनकी बाइक मदनपुर टोल गेट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार में बाइक बूम बैरियर से टकराई और सीधे सड़क किनारे लगे एक खंभे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमन जांगड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Live video of horrific road accident: देखें Video
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही 112 सेवा और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने अमन जांगड़े को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दो दोस्तों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की खबर से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।
घटना की सूचना पाते ही कटघोरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह अत्यधिक गति और सड़क किनारे लगे खंभे से टकराना है।






