Crime News: दो युवतियों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक पर अचानक मिर्ची पाउडर फेंककर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए।
बिलासपुर। Mirchi gang in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में एक बार फिर मिर्ची गैंग की सक्रियता चर्चा में है। हाल ही में सामने आए एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि यहां दो युवतियों ने आपसी विवाद के चलते एक युवक पर अचानक मिर्ची पाउडर फेंककर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवतियों और युवक के बीच पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद अचानक युवतियों ने युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। युवक दर्द से तड़पने लगा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें Video
Mirchi gang in Bilaspur: देह व्यापार से जुड़ी हो सकती हैं युवतियां
सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि मिर्ची पाउडर फेंकने वाली युवतियां कथित तौर पर देह व्यापार से जुड़ी हो सकती हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल इस मामले में न तो युवक और न ही युवतियों की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
लोगों में दहशत
स्थानीय लोगों का कहना है कि मिर्ची गैंग की ऐसी वारदातें शहर की शांति और सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। लोग इसे अपराध की एक नई चाल के रूप में देख रहे हैं, जिसमें पहले मिर्ची पाउडर से हमला कर पीड़ित को असहाय बना दिया जाता है और फिर लूटपाट या मारपीट की जाती है।






