कोयला कारोबारी के दफ्तर पर फायरिंग की मयंक सिंह गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया दावा

On: Sunday, July 14, 2024 8:36 AM
Raipur blocking incident businessman firing social media Mayank Singh gang responsibility
ad

पोस्ट में मयंक सिंह ने यह भी कहा कि पहले उनका अमन साहू गैंग के साथ अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब वे उनके भरोसे नहीं बैठे रहेंगे

रायपुर। राजधानी में कोयले के एक बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर कल शनिवार को हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी मयंक सिंह गैंग ने ली है। मयंक सिंह गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की पुष्टि की है, वहीं उन्होंने धमकी दी है कि वे कारोबारी और उसके कर्मचारियों से आगे निपटेंगे।

पोस्ट में मयंक सिंह ने लिखा कि सबसे पहले वे उस कंपनी में काम करने वाले स्टाफ और अधिकारियों के परिवारों को निशाना बनाएंगे। मयंक सिंह ने यह भी कहा है कि पहले उनका अमन साहू गैंग के साथ अच्छा रिश्ता था, लेकिन अब वे उनके भरोसे नहीं बैठे रहेंगे।

कल कारोबारी पर चलाई गई गोली की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और वारदात के बाद भागते हुए दिखे थे। पहले पुलिस ने इस घटना में लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू गैंग का हाथ होने की आशंका जताई थी, लेकिन अब मयंक सिंह गैंग ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस लगातार घटना को अंजाम देने वालों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment