Wednesday, December 11, 2024

देवरी पिकनिक स्पॉट में बहा बिलासपुर के सरकंडा का युवक, रात तक जुटी रही प्रशासनिक टीम

युवक को बचाने के लिए उसके साथी हाथ पकड़कर निकाल रहे थे, लेकिन शिवम गहरे पानी में चला गया

जांजगीर। बलौदा ब्लाक के देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के युवक की बहने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि सरकंडा के आधा दर्जन युवक पिकनिक मनाने देवरी आए थे। इसी दौरान एक युवक शिवम यादव पिता आशु राम नदी में नहाने उतरा था। इसी दौरान घटना घटी है।

घटना की सूचना मिलते ही बलौदा के नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी अशोक वैष्णव सहित पुलिस अफसर व कर्मचारियों की टीम युवक का पता लगाने के लिए जुटी रही, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण युवक को खोजना मुश्किल हो गया। उसके बाद पुलिस ने बिलासपुर के एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। उसके बाद टीम बिलासपुर से निकल कर मोर्चा संभाला है।

वहीं पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर डटी हुई है, लेकिन रात हो जाने के कारण सभी बेबस नजर आए। बलौदा पुलिस ने बताया कि सरकंडा बिलासपुर के छह युवक पिकनिक मनाने देवरी चिचोली आए थे। सभी स्नान कर रहे थे, जिसमें से शिवम यादव गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए उसके साथी हाथ पकड़कर निकाल रहे थे, लेकिन शिवम गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने जद्दोजहद करते रहे, लेकिन शिवम को बचाया नहीं जा सका।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets