Minister PA wife birthday: Video: स्वास्थ्य मंत्री के निज सहायक ने बीच सड़क पर मनाया पत्नी का बर्थडे, कार के बोनट पर कटा केक, कांग्रेसियों ने पूछा- क्या हाइकोर्ट के नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं?

On: Saturday, October 11, 2025 10:51 PM
ad

Minister PA wife birthday: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक हैं राजेंद्र दास, कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया X पर फोटो और वीडियो किया पोस्ट

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी का बर्थडे मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। अब कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसका फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि क्या हाइकोर्ट के नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं।

उन्होंने लिखा है कि मंत्री के निज सहायक ने सड़क को अपनी जागीर बना दिया है। हाईकोर्ट के नियम (Minister PA wife birthday) सिर्फ आम जनता के लिए है। भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर कानून लागू नहीं होता है।

इस मामले में मंत्री के निज सहायक राजेंद्र दास का कहना है कि उन्होंने घर के सामने बर्थडे मनाया है और आतिशबाजी उन्होंने नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं ने की है। दरअसल राजेंद्र दास भाजपा के नेता भी हैं। वे मंत्री के काफी खास हैं।

Minister PA wife birthday: पुलिस ने दर्ज किया अपराध

इस मामले में चिरमीरी पुलिस ने अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 285, 125, 3(5) बीएनएस और मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 22, 177 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now