ACB arrested Assistant engineer: मां महामाया शक्कर कारखाना का असिस्टेंट इंजीनियर 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, एसीबी ने दबोचा

On: Friday, October 10, 2025 5:09 PM
ACB arrested Assistant engineer
ad

ACB arrested Assistant engineer: कारखाना में ड्यूटी लगाने के एवज में मांगे थे 1 लाख रुपए, मजदूर ने एसीबी से की थी मामले की शिकायत, मामले की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने दबोचा

अंबिकापुर। एंटी करप्शर ब्यूरो की टीम ने मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता के असिस्टेंट इंजीनियर को एक मजदूर से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेत े शुक्रवार की दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested Assistant engineer) कर लिया। कारखाना में ड्यूटी लगाने के एवज में उसने मजदूर से 1 लाख रुपए मांगे थे। मजदूर ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की थी। 50 हजार रुपए वह आज देने पहुंचा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

सूरजपुर जिला के केरता में मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना स्थित है। यहां असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर चमरू राम नायक (ACB arrested Assistant engineer) पदस्थ है। वह मजदूरों की ड्यूटी लगाने का भी काम करता है। कुछ दिन पूर्व ग्राम पोडि़पा कल्याणपुर निवासी मजदूर प्रदीप कुमार उसके पास पहुंचा और कहा कि उसे भी कारखाने में नौकरी करना है।

इसके एवज में असिस्टेंट इंजीनियर ने उससे बतौर रिश्वत (ACB arrested Assistant engineer) 1 लाख रुपए की डिमांड की। मजदूर उसके सामने रुपए देने को तो तैयार हो गया। लेकिन इसकी शिकायत उसने एसीबी की टीम से कर दी। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद असिस्टेंट इंजीनियर को पकडऩे की योजना बनाई।

Also Read: Boyfriend murdered staff nurse: ब्वायफ्रेंड ने ही स्टाफ नर्स के सीने और शरीर पर चाकू मारकर की थी हत्या, इस बात से था नाराज, मनेंद्रगढ़ की थी मृतका

ACB arrested Assistant engineer: रंगे हाथों दबोचा

एसीबी की टीम ने शुक्रवार को मजदूर प्रदीप कुमार को 50 हजार रुपए देकर असिस्टेंट इंजीनियर को देने भेजा। वहीं एसीबी की टीम उसके दफ्तर के आस-पास तैनात हो गई। इधर मजदूर ने जैसे ही उसे 50 हजार रुपए दिए, टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच (ACB arrested Assistant engineer) लिया। एसीबी की टीम उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now