Wednesday, December 11, 2024

Minor girl raped: तांत्रिक ने 10वीं की छात्रा से किया रेप, मां के साथ कराने जाती थी बड़ी बहन का इलाज

Minor girl raped: तांत्रिक की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा पर डोल गई थी नीयत, मौका पाकर अपहरण कर ले गया, आधार कार्ड व अंकसूची में 24 वर्ष उम्र कराकर शपथ पत्र के माध्यम से कर ली थी शादी

अंबिकापुर. 10वीं कक्षा में अध्ययनरत 14 वर्षीय एक नाबालिग अपनी मां के साथ बड़ी बहन की बीमारी का इलाज कराने गांव से एक तांत्रिक के पास जाती थी। तांत्रिक बड़े से बड़े रोगों का इलाज करने का दावा करता था। इस बीच तांत्रिक की नीयत नाबालिग पर डोल गई थी। 15 दिन पूर्व उसने शहर से नाबालिग का अपहरण कर लिया और उसकी अंकसूची व आधार कार्ड में उसकी उम्र 10 साल बढ़ाकर शादी कर ली। इसके बाद से वह उससे बलात्कार (Minor girl raped) कर रहा था। इधर नाबालिग की मां ने कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 19 नवंबर को आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी एक महिला की बड़ी बेटी बीमार रहती थी। इसी बीच उसे ग्राम सिधमा निवासी तांत्रिक मि_ू राम रवि के बारे में पता चला। तांत्रिक (Minor girl raped) हर शनिवार को दरबार लगाकर बड़ी से बड़ी बीमारी ठीक करने का दावा करता था। इसके झांसे में महिला आ गई और बेटी का इलाज कराने उसके पास जाने लगी।

Minor girl raped
Demo pic

इस दौरान वह 10वीं कक्षा में अध्ययनरत अपनी छोटी बेटी को भी साथ लेकर जाती थी। यही से तांत्रिक ने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाना शुरु कर दिया। जब महिला दोनों बेटियों को लेकर अंबिकापुर आ गई तो मौका पाकर तांत्रिक ने छोटी बेटी का अपहरण कर लिया। 15 दिन पूर्व वह निजी स्कूल में पढऩे गई थी लेकिन घर नहीं लौटी थी।

Also Read: Ragging in college: होलीक्रॉस की छात्रा बोली- सीनियर्स करती हैं रैगिंग, कभी पैर फंसाकर गिराती हैं तो कभी…, मुझे पीटा और वीडियो भी बनाया

उम्र बढ़वाकर की शादी, करता रहा रेप

इधर तांत्रिक ने नाबालिग छात्रा से रेप (Minor girl raped) किया और उसकी अंकसूची व आधार कार्ड में उम्र बदलवा दिया। उसकी उम्र उसने 50 रुपए के शपथ पत्र में 14 वर्ष से 24 वर्ष कराने के बाद मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद से वह उससे 15 दिनों से बलात्कार करता रहा।

Minor girl raped
Tantrik

तांत्रिक के मोबाइल से मां को किया फोन

इधर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी मां ने कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच छात्रा ने तांत्रिक के मोबाइल से मां को फोन कर पूरी बात (Minor girl raped) बताई। इसके बाद मां ने दोबारा कोतवाली में इसकी जानकारी दी।

Also Read: Digital Arrest in Train : ठगों ने पहली बार ट्रेन में किया डिजिटल अरेस्ट, सुप्रीम कोर्ट से वारंट जारी होने का डर दिखा कर 49 लाख की साइबर ठगी

Minor girl raped: पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को भेजा जेल

महिला की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार दल-बल के साथ शहर में ही आरोपी तांत्रिक के ठिकाने पर पहुंचे और उसके कब्जे से छात्रा को बरामद किया। इस दौरान छात्रा ने पुलिस को बताया कि उससे तांत्रिक ने कई बार बलात्कार (Minor girl raped) किया है।

पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 87, 64(2) (एम), 55, 318(4), 338, 336(3), 340(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत कार्रवाई कर जेल मंगलवार को जेल भेज दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets