एंबुलेंस से कूदकर फरार हत्या के आरोपी बंदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 जेल प्रहरी निलंबित

On: Thursday, May 30, 2024 11:06 AM
ad

0 सेंट्रल जेल में तबियत बिगडऩे के बाद के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय कूदकर हो गया था फरार

अंबिकापुर। सेंट्रल जेल अंबिकापुर में हत्या के मामले में बंद विचाराधीन बंदी की तबियत खराब होने पर बुधवार की शाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह 2 जेल प्रहरियों को चकमा देकर एंबुलेंस से कूदकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को लुंड्रा थाना क्षेत्र से गुरुवार की दोपहर दबोच लिया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर 2 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।

अंबिकापुर से लगे ग्राम चिखलाडीह निवासी संजीव दास हत्या के आरोप में सेंट्रल जेल में बंद है। बुधवार की शाम अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई तो जेलर आरआर मतलाम व डॉक्टर शाहरूख फिरदौसी के कहने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था।

जिस एंबुलेंस से उसे ले जाया जा रहा था, उसमें 2 जेल प्रहरी भी सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों जेल प्रहरी एंबुलेंस में आगे बैठे थे।

जेल प्रहरियों की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि हत्या का आरोपी बंदी शाम करीब 7 बजे एंबुलेंस से कूदकर फरार हो गया था। सूचना पर जेल व पुलिस प्रबंधन में हडक़ंप मचा हुआ था।

24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

हत्या के आरोपी के फरार हो जाने की सूचना पर कोतवाली, गांधीनगर व मणिपुर थाने की पुलिस अलर्ट हो गई। उन्होंने आरोपियों की खोजबीन शुरु की।

इसी बीच गुरुवार की दोपहर पुलिस की टीम ने आरोपी को लुंड्रा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। वहीं लापरवाही बरतने पर जेल अधीक्षक द्वारा दोनों जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment