Chhattisgarh News: घटना की रात मृतक की पत्नी बसंती ने अपने देवर को फोन कर पति की मौत की जानकारी दी। जब देवर घर पहुंचा, तो बसंती ने बताया कि “भूत-प्रेत” ने उसके पति की हत्या कर दी है…
सूरजपुर। Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम जजावल में 35 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव उसके ही घर में मिला। मृतक के सिर और माथे पर गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है।
पूरा मामला चंदौरा थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान ग्राम जजावल के गोदीपारा निवासी आनंद सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि आनंद सिंह के सिर पर धारदार हथियार या भारी वस्तु से वार किया गया था।
पत्नी बोली- ‘भूतों ने मार डाला
घटना की रात मृतक की पत्नी बसंती ने अपने देवर को फोन कर पति की मौत की जानकारी दी। जब देवर घर पहुंचा, तो बसंती ने बताया कि “भूत-प्रेत” ने उसके पति की हत्या कर दी है और इसे प्राकृतिक मौत बताकर अंतिम संस्कार की बात करने लगी।
खून से लथपथ मिली थी लाश
जानकारी के मुताबिक, दीपावली के दिन आनंद सिंह काम करके घर लौटा था। घर पर उसकी पत्नी बसंती और दो बच्चे मौजूद थे। रात को बसंती दोनों बच्चों को लेकर अपनी बेटी को लेने मायके चली गई। उसने बताया कि अगले दिन यानी 21 अक्टूबर की सुबह जब वह वापस घर लौटी, तो आनंद सिंह बिस्तर में खून से लथपथ मृत पड़ा था।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के भाई ने चंदौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक रिपोर्ट में कहा कि सिर पर किसी धारदार हथियार या भारी वस्तु से हमला किए जाने के कारण मौत हुई है।
Read More: Fire in car: Video: अंबिकापुर में खड़ी कार में लगी आग, पलभर में जलकर हुई खाक, देखें वीडियो
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि शव का पोस्टमार्टम चार दिन बाद कराया गया, जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी भी देखी गई।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में अंधविश्वास और रहस्यमयी हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आनंद सिंह की हत्या किसी इंसान ने की या पत्नी के दावे के मुताबिक “भूत-प्रेत” के नाम पर मामला भटकाने की कोशिश हो रही है।






