Crime News: दो युवक घर के बाहर खड़ी एक्टिवा को चोरी कर ले गए। चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों युवक बड़े आराम से एक्टिवा को पैदल धकेलते हुए ले जा रहे हैं।
बिलासपुर। Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलपसुर जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस या कानून का भी कोई डर नहीं रहा। ताजा मामला बिलासपुर के बंधवापारा क्षेत्र से सामने आया है, जहां बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी एक एक्टिवा को चोरी कर लिया। चोरी की यह पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
देखें Video
वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दो युवक रात के वक्त बड़ी सहजता से घर के बाहर खड़ी एक्टिवा के पास आते हैं। कुछ देर आसपास की स्थिति देखने के बाद, दोनों बिना किसी जल्दबाज़ी के एक्टिवा को पैदल खींचते हुए सड़क की ओर ले जाते नजर आ रहे हैं। उनके हावभाव से यह बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह किसी तकनीकी खराबी या इमरजेंसी में ऐसा कर रहे हैं।
Read More: Fire in car: Video: अंबिकापुर में खड़ी कार में लगी आग, पलभर में जलकर हुई खाक, देखें वीडियो
वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि जिस एक्टिवा को युवक ले जा रहे हैं, उसका ना तो पेट्रोल खत्म हुआ है, ना टायर पंक्चर है, और ना ही कोई मैकेनिकल खराबी। दोनों युवक बेहद आराम से एक्टिवा को खींचकर ले जाते हैं और अंधेरे में गायब हो जाते हैं।
थाने में शिकायत दर्ज
घटना का पता तब चला जब सुबह वाहन मालिक युवती ने देखा कि उसकी एक्टिवा गायब है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली। युवती ने तत्काल सरकंडा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।






