Monday, December 9, 2024

Naxalites killed villagers: जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, बोले- पुलिस का था गोपनीय सैनिक

Naxalites killed villagers: बीजापुर जिले के जांगला इलाके में नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के थे नक्सली

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सोमवार को जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने उस पर पुलिस का गोपनीय सैनिक होने का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट (Naxalites killed villagers) उतारा। नक्सलियों का कहना था कि वह उनकी मुखबिरी करता था। बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों ने अब तक 4-5 लोगों की जन अदालत लगाकर हत्या की है।


बीजापुर जिले के जांगला इलाके में सोमवार की दोपहर नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी। इसमें आस-पास के गांवों के काफी संख्या में लोगों को बुलाया गया था।

Naxalites killed villager
Demo pic

यहां नक्सलियों ने ग्राम माटवाड़ा निवासी दुलारु पर पुलिस का गोपनीय सैनिक होने का आरोप लगाया। इसके बाद उसकी हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की और फिर हत्या कर दी। उनका कहना था कि वह उनकी पुलिस से मुखबिरी करता था।

Also Read: Sex racket in rajnandgaon : बस स्टैंड के लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, देर रात को पहुंच गई पुलिस, यहां जो दिखा उससे मच गया हड़कंप, आखिर क्यों रात भर शहर में मचा बवाल, जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Naxalites killed villagers: भैरमगढ़ एरिया कमेटी के हैं नक्सली

बताया जा रहा है कि जिन नक्सलियों ने जन अदालत लगाई थी वे भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सली हैं। इससे पूर्व भी मुखबिरी का आरोप लगाकर क्षेत्र में नक्सलियों ने 4-5 ग्रामीणों की हत्या (Naxalites killed villagers) कर दी थी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets