Monday, December 9, 2024

Sex racket in rajnandgaon : बस स्टैंड के लॉज में चल रहा था सेक्स रैकेट, देर रात को पहुंच गई पुलिस, यहां जो दिखा उससे मच गया हड़कंप, आखिर क्यों रात भर शहर में मचा बवाल, जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Sex racket in rajnandgaon पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित दिगम्बर लॉज में सेक्स रैकेट संचालित हो रही हैं।

राजनांदगांव। Sex racket in rajnandgaon पुलिस ने बस स्टैंड स्थित लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। सोमवार को देर रात इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने तीन लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित दिगम्बर लॉज में सेक्स रैकेट संचालित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : Khabarnavis exclusive : इस सरकारी कॉलेज में औचक निरीक्षण, यहां 12 सहायक प्राध्यापकों ने हाजिरी तो लगाई, लेकिन कब आए और कॉलेज से कब निकल गए पता नहीं, सभी को show cause notice जारी

विशेष टीम का गठन कर रात को दबिश

नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने तत्काल एक्शन लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर रात को दबिश दी। इस दौरान पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। Sex racket in rajnandgaon गिरफ्तार आरोपियों में लॉज का संचालक प्रीमन जैन उर्फ अप्पू (42 वर्ष), कुणाल शर्मा (18 वर्ष) और हरियाणा के पानीपत का निवासी रीतिक रोड (18 वर्ष) शामिल है।

यह भी पढ़ें : Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप का पैनल संचालक मोहित सोमानी गिरफ्तार, 6 माह से खोज रही थी पुलिस

Sex racket in rajnandgaon मिली आपत्तिजनक वस्तुएं

Sex racket in rajnandgaon वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं और उपकरण जब्त किए। जिनमें 6 स्क्रीन टच मोबाइल, जिनकी कुल कीमत 60,000 रुपये बताई गई है, 4,400 रुपये नगद, 4 पैकेट निरोध जिनकी कुल कीमत सहित जुमला 64,000 रुपये की सामग्री जब्त की है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets