Wednesday, December 11, 2024

New Mine in CG: छत्तीसगढ़ में यहां खुल रही ‘अंबिका खदान’, गुजरात की 1 कंपनी को मिला ठेका

New Mine in CG: कोयला मंत्रालय ने इस कोल ब्लॉक को खनन के लिए एसईसीएल को दिया है, कोरबा की छठवीं ओपन कास्ट माइंस होगी अंबिका खदान

कोरबा. New Mine in CG: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक और कोयला खदान खुलने जा रही है। कोयला मंत्रालय ने इस कोल ब्लॉक को खनन के लिए एसईसीएल को दिया है। एसईसीएल आउटसोर्सिंग (ठेका कंपनी) के बूते इस खदान ने कोयला खनन करेगी। कंपनी ने खदान से मिट्टी निकालने का काम गुजरात की एक निजी कंपनी को सौंपा है।

अंबिका कोल ब्लॉक (New Mine in CG) कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स (एसईसीएल) को आवंटित किया गया है। कंपनी इस ब्लॉक से कोयला खनन शुरू करना चाह रही है। कंपनी की मंशा नवंबर तक इस खदान के लिए मिट्टी खनन का कार्य शुरू करने की है। कार्य के दौरान कोई बाधा न हो, इसे देखते हुए कंपनी ने कोरबा जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है।

New Mine in CG
ग्रामीणों के साथ बैठक करती एसडीएम

इस मसले (New Mine in CG) पर चर्चा के लिए कटघोरा के अनुविभागीय दंडाधिकारी सीमा पात्रे की अध्यक्षता में पाली में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अंबिका कोल ब्लॉक से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों को बुलाया गया था। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। प्रबंधन से नौकरी और पुनर्वास से संबंधित मामलों पर चर्चा की। बैठक में ग्रामीणों ने रोजगार के मामले को प्रमुखता से उठाया और नौकरी देने की मांग की।

इस पर एसईसीएल प्रबंधन ने कहा कि खदान से प्रभावित 22 परिवारों के आश्रितों को नौकरी प्रदान करने के लिए एसईसीएल मुख्यालय में फाइल भेजी गई है, जल्द ही एसईसीएल का प्रबंधन इस पर निर्णय लेगा। बैठक में मौजूद एसईसीएल के अधिकारियों ने 15 दिन के भीतर 22 लोगों को नौकरी देने का आश्वासन दिया।

इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताई और प्रबंधन से कहा कि नौकरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वे लोग खदान को शुरू करने अपनी सहमति देंगे। खदान खोलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबी चर्चा हुई। इसकी पुष्टि पाली के अनुविभागीय दंडाधिकारी ने की है।अंबिका कोयला खदान में जी-9 ग्रेड का कोयला मौजूद है। इस कोयले की गुणवत्ता गेवरा, दीपका और कुसमुंडा से अच्छी है। इसमें कार्बन की मात्रा मेगा प्रोजेक्ट से ज्यादा पाया गया है।

New Mine in CG

कोरबा की छठवीं ओपन कास्ट माइंस

कोरबा की छठवीं ओपन कास्ट माइंस अंबिका खदान का संचालन भी कोरबा एरिया से किया जाएगा। इसके पहले कोरबा एरिया से मानिकपुर के अलावा सरायपाली बुड़बुड़ कोयला खदान का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले में कोल इंडिया की मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका और कुसमुंडा है। कोरबा एरिया जिले का ऐसा एरिया है जिसके द्वारा अंडरग्राउंड के साथ-साथ ओपन कास्ट खदानों का संचालन किया जा रहा है। इसमें बगदेवा, सिंघाली, ढेलवाडीह, सुराकछार, बलगी और रजगामार शामिल हैं।

Also Read: Girl child beaten video viral: बच्ची के बाल पकडक़र महिला ने की बेरहमी से पिटाई, रोती रही मासूम, लेकिन नहीं आई दया, वीडियो वायरल

New Mine in CG: 350 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

अंबिका कोयला खदान खोलने के लिए एसईसीएल प्रबंधन की ओर से ग्राम करतली और इसके आसपास स्थित अन्य गांवों की 335.19 एकड़ निजी और 15.52 एकड़ राजस्व भूमि का अधिग्रहण केंद्र सरकार ने कोल बेयरिंग एक्ट के तहत करके एसईसीएल प्रबंधन को दिया है। इस खदान से लगभग 492 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से 155 परिवार के किसी एक सदस्य को घटते क्रम में नौकरी मिलना है। खदान शुरू होने से पहले एसईसीएल का प्रबंधन पहली किश्त में 22 लोगों को नौकरी प्रदान करने के लिए सहमति दिया है।

Also Read: Jashpur school case: होम वर्क करना भूल गई चौथी की छात्रा, शिक्षिका को इतना गुस्सा आया कि दे दी 200 बार उठक-बैठक की सजा, 71वीं बार में हुई बेहोश

Red Heart

RKRajesh Kumar Korba Patrika

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets