Monday, December 9, 2024

छत्तीसगढ़ में NIA का छापा, पत्रकार सहित तीन लोगों के घर टीम ने दी दबिश, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात

NIA जिले के कई इलाकों में टीम ने दबिश दी थी और संदिग्ध गतिविधियों के चलते दो लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही मोबाइल फोन प्रिंटर और बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया था।

कांकेर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर NIA में छापे मार कार्रवाई की है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक पत्रकार सहित तीन लोगों के घर में छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम सुबह से ही कांकेर के आमाबेड़ा पहुंची है। जहां बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस और फोर्स की तैनाती के साथ पत्रकार और अन्य दो लोगों के घर में दस्तावेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

घर-घर जाकर पूछताछ

NIA आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली गांव पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार टीम नक्सल से जुड़े केस में स्थानीय पत्रकार वीरेंद्र पटेल और अन्य दो लोगों के घर जांच पड़ताल के लिए पहुंची है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि टीम घर-घर जाकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें Crime in Bhagwat katha: भागवत कथा में 5 महिलाओं के साथ हो गई ये घटना, गले पर हाथ फेरते ही 1 हुई बेहोश, पहुंची पुलिस

केस NIA को हैंडओवर किया

बता दे कि NIA की टीम ने 26 जून को कांकेर में छापेमार कार्रवाई की थी। जिले के कई इलाकों में टीम ने दबिश दी थी और संदिग्ध गतिविधियों के चलते दो लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही मोबाइल फोन प्रिंटर और बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया था। कांकेर पुलिस ने इसी साल नक्सल संबंधित एक केस NIA को हैंडओवर किया था। जिसके बाद से NIA की टीम लगातार कांकेर में छापे मार करवाई कर रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets