Wednesday, December 11, 2024

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में पाक महिला तैराक के छोटे कपड़ों पर मचा बवाल, पढ़ें पाकिस्तानियों के कमेंट्स

0 पेरिस ओलंपिक 2024 में पाक तैराक 20 वर्षीय जहांआरा नबी ने वाइल्ड कार्ड ली एंट्री, मेडल जीतने से चूक गईं, लेकिन पाक के सेलिब्रिटीज, एक्टर व पत्रकार कर रहे तारीफ

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान की महिला तैराक जहांआरा नबी ने हिस्सा लिया। यह उनके परिवार सहित पूरे पाकिस्तान के लिए गर्व का विषय बन गया। हालांकि तैराकी में वह मेडल नहीं जीत पाई लेकिन उनके छोटे कपड़ों को लेकर बवाल मच गया है। उनके शानदार प्रदर्शन की पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज जहां तारीफ कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के कुछ पुरुष उनके कपड़ों अर्थात स्वीमिंग कॉस्ट्यूम पर कमेंट कर नाराजगी जता रहे हैं।

इन दिनों पेरिस ओलंपिक में कई देशों की महिला तैराक जबरदस्त परफार्मेंस दे रही हैं। लेकिन पाकिस्तान की तैराक जहांआरा नबी के स्वीमिंग कॉस्ट्यूम को लेकर पाकिस्तान के ही कुछ लोगों ने बवाल मचा रखा है।

दरअसल तैराकी में जहांआरा नबी मेडल नहीं जीत पाईं, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है।

पाकिस्तान के कुछ लोगों को ये तारीफ पच नहीं रही है और वे उनके कपड़ों को लेकर आलोचना कर रहे हैं। वे इस्लाम का हवाला देते हुए नबी के स्विमिंग कॉस्टयूम को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं।

पाकिस्तानी सिंगर, एक्टर ने की तारीफ

20 वर्षीय जहांआरा नबी ने पेरिस ओलंपिक में वाइल्ड कार्ड एंट्री की। उनके शानदार प्रदर्शन की पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज खूब तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान के सिंगर, एक्टर अली जफर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ‘आगे बढ़ो जहांआरा नबी’।

पेरिस ओलंपिक 2024 में आपके शानदार प्रदर्शन पर गर्व है। सभी पेरेंट्स से कहना चाहूंगा कि अपने बच्चे को सच में खुश देखने के लिए उन्हें अपने सपने पूरे करने का हौसला दें, उन पर अपने सपने थोपने के बजाय उनके जुनून को समझें।

पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा- कई बेडिय़ों को तोड़ दिया

वहीं पाकिस्तान के पत्रकार ओवैस तोहीद ने जहांआरा नबी के लिए एक्स पर लिखा कि, ‘उन्होंने कोई मेडल नहीं जीता, लेकिन ऐसे खेलों में भाग लेने वाली महिलाओं के लिए पाकिस्तान के रूढि़वादी समाज की कई बेडिय़ों को तोड़ दिया है।

पाकिस्तान के ही कुछ पुुरुष कर रहे ट्रोल

पाक पत्रकार ओवैस तौहीद के जहांआरा नबी की तारीफ में किए गए ट्वीट पर पाकिस्तान के कुछ पुरुष उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वे लिखते हैं कि इतने कम कपड़े पहनने को कैसे सेलिब्रेट किया जा सकता है।

एक यूजर ने तौहीद को ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘अगर आप सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मना रहे हैं तो हम समझ सकते हैं कि आप अपनी निजी जिंदगी में कैसे होंगे।

वहीं एक यूजर ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम के लिए आलोचना करते हुए लिखा है कि अरब देशों की महिला तैराकों को भी देखो, जो अपनी संस्कृति के हिसाब से स्विम सूट पहने हुए हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets