Wednesday, December 11, 2024

Police games: ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर कॉम्पिटिशिन: रिथमिक योग पुरुष में BSF, महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस को मिला गोल्ड मेडल

Police games पुरुष वर्ग 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक CRPF के विक्रम कुमार, यूपी पुलिस के रोहित कुमार यादव ने रजत पदक और कांस्य पदक बीएस वेंकटेश तमिलनाडु पुलिस को प्राप्त हुआ।

दुर्ग। . Police games प्रथम ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप के वेटलिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग और योगा के अलग-अलग इवेंट हुए। जिसमें 23 सितंबर को रिथमिक योग पुरुष में BSF से बीपी रामबाबू मीना ने गोल्ड और आंध्रप्रदेश पुलिस से एमपी नायडू ने सिल्वर मेडल, राजस्थान पुलिस के खियाराम मुकेश ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : religious conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल, ईसाई समुदाय के लोगों को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शव दफनाने को लेकर हुआ जमकर विवाद

Police games महिला वर्ग में राजस्थान पुलिस की गायत्री देवी ने गोल्ड, बीएसएफ की गुडिय़ा देवी ने सिल्वर, पंजाब पुलिस की जशनदीप कौर ने ब्रोंज मेडल जीता। पुरुष वर्ग 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक CRPF के विक्रम कुमार, यूपी पुलिस के रोहित कुमार यादव ने रजत पदक और कांस्य पदक बीएस वेंकटेश तमिलनाडु पुलिस को प्राप्त हुआ।

महिला वर्ग में BSF की सुषमा को मिला गोल्ड मेडल
महिला वर्ग 45 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक पर सुषमा पटेल BSF का स्थान रहा। रजत पदक पर मिनाती कुमारी दास ओडिसा पुलिस, कांस्य पदक पर ए संध्या रानी देवी सीआरपीएफ ने कब्जा किया। Police games पुरुष वर्ग 61 किलोग्राम स्वर्ण पदक पर सुखविंदर सिंह पंजाब पुलिस ने बाजी मारी। रजत पदक पर एन शक्थिवेल तमिलनाडु पुलिस ने बाजी मारी और कांस्य पदक पर सुदेश पांडे उत्तर प्रदेश पुलिस ने कब्जा किया।

Police games टीकेंद्र ने जीता गोल्ड मेडल

24 सितंबर को पुरुष वर्ग 59 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक टीकेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस से, रजत पदक राकेश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस और कांस्य पदक पर आरबी यादव महाराष्ट्र पुलिस को प्राप्त हुआ। Police games पुरुष वर्ग 66 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इवेंट में स्वर्ण पदक पवन शर्मा उत्तरप्रदेश पुलिस, रजत पदक संतोष कुमार उत्तराखंड पुलिस और कांस्य पदक पर प्रेम छेत्री झारखंड पुलिस को प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें : Sandeep murder case: गांधी जयंती के दिन मृतक संदीप की पत्नी थाने के सामने करेगी आत्मदाह! मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने से है आहत

मेडल सेरेमनी में ये हुए शामिल

Police games मेडल सेरेमनी में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज अखिल भारतीय पुलिस स्पोट्र्स क्लस्टर मुख्य आयोजन समिति के सदस्य रामगोपाल गर्ग, उप महानिरीक्षक डी श्रवण खेल अधिकारी कमांडेंट फस्र्ट बटालियन राजेश कुकरेजा, प्रज्ञा मेश्राम, सबा अंजुम, राकेश सिन्हा एसबीआई उप महाप्रबंधक, सूर्योदय दुबे महाप्रबंधक जिंदल स्टील के द्वारा मेडल प्रदाय कर खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी गई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets