Wednesday, December 11, 2024

MCB district case : भाई साहब इस आदमी ने तो चोंचलेबाजी की हद पार कर दी, मालवाहक पिकअप की नंबर प्लेट के ऊपर लिखवा दिया विधायक प्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले का मामला, हंसी नहीं रोक रहे लोग

MCB district case सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी के नेता विधायक रेणुका सिंह के प्रतिनिधि बताए जा रहे हैं।

एमसीबी जिला। MCB district case छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़- भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के एक नेता ने अपनी निजी मालवाहक गाड़ी पर “विधायक प्रतिनिधि” का बोर्ड लगा दिया। मामला तब विवादों में आया, जब इस वाहन की तस्वीर को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद राजनीति शुरू हो गई है। MCB district case बीजेपी के नेता विधायक रेणुका सिंह के प्रतिनिधि बताए जा रहे हैं।

पूर्व विधायक ने उठाए सवाल

MCB district case पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने इस मामले को उजागर करते हुए इसे कुशासन और संभावित अवैध गतिविधियों से जोड़ दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वाहन की तस्वीर साझा करते हुए वाहन के उपयोग और संबंधित दस्तावेजों को लेकर शंका जाहिर की.उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से इस मामले की गहन जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train : सिर्फ नाम बड़े, दाम उससे भी बड़े… फिर भी वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में मिले कीड़े, सांभर का डिब्बा खोलते ही बवाल हो गया, कैटरर पर लगा 50,000 रूपए का जुर्माना

MCB district case सियासत भी हो गई शुरू

MCB district case वाहन की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि इसका रिकॉर्ड आरटीओ में उपलब्ध नहीं है। इससे वाहन की वैधता और दस्तावेजों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। MCB district case स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला परिवहन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets