Wednesday, December 11, 2024

CSVTU Breaking : निजी फार्मेसी कॉलेज ने मान्यता लेने के लिए पेश किया फर्जी दस्तावेज, जो स्टाफ ही नहीं, उसकी डिग्रियां दिखाकर किया संबद्धता का आवेदन, जांच शुरू

जांच में कमियां मिली तो संबद्धता खतरे में, आज से शुरू हो जाएंगे इंजीनियरिंग काउंसलिंग के पंजीयन…


भिलाई . रायपुर के एक निजी फार्मेसी कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगे है कि संचालकों ने मान्यता और संबद्धता के लिए दस्तोवजों से फर्जीवाड़ा किया है। कॉलेज के संचालन के लिए 5 प्रोफेसर और एक प्राचार्य के पद दिखाने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की डिग्रियां मांगी गईं और इन्हीं दस्तावेजों से मान्यता का आवेदन किया गया। अब यह प्रकरण सामने आने के बाद प्रदेश के इकलौते तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मामले में घिरता देख सीएसवीटीयू ने सभी नए फार्मेसी कॉलेजों का दोबारा से निरीक्षण कराया है। उक्त कॉलेज को लेकर मिली शिकायतों की जांच के लिए कमेटी बनाई है। सीएसवीटीयू पहले ही तमाम नए फार्मेसी कॉलेज का निरीक्षण करा चुका था, लेकिन दोबारा जांच से साबित हो गया है कि नए कॉलेजों में बड़े पैमाने पर खामियां है, जिसे सशर्त संबद्धता के जरिए ढाका जा रहा है।

पीसीआई को भी भेजे गलत दस्तावेज

बताया जा रहा है कि जो प्रोफेसर और प्राचार्य उक्त निजी कॉलेज में कार्यरत है ही नहीं उनके दस्तावेज धोखे से लिए गए और इसे पीसीआई एप्रूवल के लिए भेजा गया। यही सेम दस्तावेज सीएसवीटीयू से एनओसी के लिए भी दिए गए। इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के बिहाफ में सीएसवीटीयू ने कॉलेज का निरीक्षण किया, लेकिन अब मामला खुलने के बाद सीएसवीटीयू प्रबंधन जांच की बात करता दिख रहा है।

अभी भी मान्यता का इंतजार

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता अभी तक जारी नहीं की है। इसके चलते कॉलेजों का छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्धता भी अटकी हुई है। वहीं बिना संबद्धता के तकनीकी शिक्षा संचालनालय फार्मेसी कॉलेजों को काउंसलिंग में शामिल होने एनओसी नहीं देगा। यही वजह है कि डीटीई ने अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसलिंग सात अगस्त से शुरू कराने की अधिसूचना जारी कर दी है, लेकिन इसमें फार्मेसी को नहीं रखा गया है। फार्मेसी की काउंसलिंग की शुरुआत का नोटिफिकेशन पीसीआई से मान्यता के बाद अलग से जारी होगा।

आज से शुरू होगी काउंसलिंग

फार्मेसी को छोडक़र तमाम तकनीकी पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग के लिए छात्र बुधवार से पंजीयन करा सकेंगे। शेड्यूल के हिसाब से बीटेक, बीटेक लेटरल, एमटेक और एमबीए में प्रवेश के लिए प्रथम चरण के पंजीयन 7 से 12 अगस्त तक किए जाएंगे। इसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सीटों का आवंटन 14 अगस्त को शाम 5 बजे घोषित होगा।

रायपुर के जिस निजी फार्मेसी कॉलेज से फर्जी दस्तावेज का मामला सामने आया है, उसका दोबारा निरीक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ ही तमाम नए फार्मेसी कॉलेजों का भी दोबारा से निरीक्षण हुआ है। जिनमें बड़ी कमियां मिलेंगी उनके खिलाफ विश्वविद्यालय कार्रवाई करेगा।
अंकित अरोरा, कुलसचिव, सीएसवीटीयू

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets