Wednesday, December 11, 2024

PSC घोटाला : नेता, आईएएस, रसूखदार के बेटे, भतीजे और दामाद बने डिप्टी कलेक्टर, सामने आए नाम

रायपुर । छत्तीसगढ़ में CGPSC घोटाला की जांच अब CBI कर रही है। प्रदेश में इन दिनों CBI कई शहरों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने 18 डिप्टी कलेक्टरों और DSP के चयन पर सवाल उठाते हुए आज से 9 महीने पहले हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसके बाद ये भाजपा के चुनावी मुद्दे में शामिल हो गया था। भाजपा नेता ने जिन 18 चयनित प्रत्याशियों का नाम याचिका में उठाया है उनमें से सभी नेता, अफसर, रसूखदारों के बेटा-बेटी, बहू और दामाद है।

जानिए उन 18 नामों को

नितेश-डिप्टी कलेक्टर- पूर्व सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बेटे
साहिल-डीएसपी-टामन सिंह सोनवानी के भाई के बेटे
निशा कोसले- डिप्टी कलेक्टर- टामन सिंह की बहू
दीपा अजगले आडिल- जिला आबकारी अधिकारी- टामन सिंह की भाई बहू
सुनीता जोशी- लेबर ऑफिसर-टामन सिंह की बहन की बेटी
सुमीत धु्रव- डिप्टी कलेक्टर- पीएससी सचिव के बेटे
नेहा खलखो- डिप्टी कलेक्टर- पूर्व राज्यपाल के सचिव की बेटी
निखिल खलखो-डिप्टी कलेक्टर-पूर्व राज्यपाल के सचिव का बेटा
साक्षी धु्रव- डिप्टी कलेक्टर- डीआईजी धु्रव की बेटी
प्रज्ञा नायक- डिप्टी कलेक्टर- कांगे्रस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटी
प्रखर नायक- डिप्टी कलेक्टर- कांगे्रस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार का बेटा
अनन्या अग्रवाल- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता की बेटी
शशांक गोयल- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता सुधीर कटियार का दामाद
भूमिका कटियार- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी
खुशबू बिजौरा- डिप्टी कलेक्टर- मंत्री मंत्री के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटी
स्वर्णिम शुक्ला- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला का बेटा
राजेंद्र कुमार कौशिक- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता का बेटा
मिनाक्षी गनवीर- डिप्टी कलेक्टर- टामन सिंह सोनवानी के करीबी की बेटी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले मामले में CBI ने बुधवार को छापेमारी की। भिलाई में IAS अफसर अमृत पाल खलखो और बीएसपी कर्मी लालजी कौशिक के घर अधिकारियों ने करीब 10 घंटे पूछताछ की। उनके दस्तावेज खंगाले और बच्चों के लैपटॉप और फोन भी चेक किए। CBI ने खलखो और उनके बेटे को बयान दर्ज कराने रायपुर दफ्तर बुलाया है।

दरअसल, CBI की टीम ने 7 अगस्त को दुर्ग, महासमुंद, धमतरी और बिलासपुर जिले में एक साथ दबिश दी थी। जिसमें पूर्व गवर्नर के सेक्रेटरी रहे अमृत खलखो, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और लेबर अफसर सुनीता जोशी का मायका महासमुंद का हरदी गांव शामिल है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets