Saturday, January 18, 2025

कैमरे के सामने बिल्कुल नेकेड हूं, बोल्ड सीन के दौरान बेशर्म बन जाती हूं, पढ़िए हॉट संजीदा की बेबाक बातें

Bollywood Desk. बॉलीवुड की ब्यूटीफुल अदाकारा संजीदा शेख ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बागबान’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके पहले वो टीवी में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहचान बनाने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन उन्होंने बेहतरीन काम किया। वो आज अच्छे मुकाम पर हैं और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।

आखिरी बार एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली की पॉपुलर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने वहीदा के रोल में दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। ऐसे में अब उनका इसी दौरान एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने किरदार को लेकर बात करते हुए नजर आ रही हैं। इसे लेकर उनका है कि वो एक एक्टर होने के तौर पर बेशर्म हो जाती हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

संजीदा शेख जवाब देती हैं, ‘मैं बतौर एक्टर एकदम बेशर्म बन जाती हूं। मैं कैमरे के सामने नेकेड हूं और मेरे पास कोई विजन नहीं होता है। शुरुआत में रहा था कि किसिंग नहीं करेंगे, बोल्ड नहीं करेंगे। कभी बोलना तो नहीं पड़ा क्योंकि सब जानते थे कि हां नहीं करेगी ये। मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था कि नहीं करूंगी। ये सब आपसी समझ थी।

जब हम किसी भी टीवी सरियल्स में काम करते हैं तो वो लगातार 3-4 साल चलता है। ऐसे में पूरी टीम को एक-दूसरे के बारे में अच्छे पता चल जाता है। वहां एक रिलेशनशिप बिल्ड हो जाता है। इतनी आपसी समझ हो जाती है कि कह सकते हैं कि मैं ये नहीं करूंगी।

दरअसल, संजीदा शेख ने ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ तलाक से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की बात की थी। उन्होंने इस दौरान कई खुलासे भी किए थे। ऐसे में इस इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो कैमरे के सामने नेकेड होने की बात कहती हैं।

sankalp

Related articles

kangna Ranaut ने ‘पद्मावत’ में दीपका पादुकोण की भूमिका को बताया ‘बेकार’, निकाली ये कमी

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेत्री kangna Ranaut कंगना रनौत पिछले कुछ समय से...

Bollywood news : ‘देवा’ से शाहिद कपूर का पहला लुक जारी, दिखा धांसू अवतार

Bollywood news: अभिनेता शाहिद कपूर को पिछली बार कृति सैनन के...
Shubham
Mishra Sweets