Monday, December 9, 2024

Raigarh suicide : मौत की भट्टी,  स्टील प्लांट के फर्नेस में कूदकर मजदूर ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस, गिरते ही खाक हो गया

Raigarh suicide पूंजी पतरा थाना क्षेत्र स्थित है रूपाना धाम प्लांट। मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी धर्मजयगढ़ का बताया जा रहा है।

रायगढ़ । Raigarh suicide जिले के रूपाना धाम स्टील प्लांट की भट्टी में कूद कर एक मजदूर ने अपनी जान दे दी हैं। मजदूर धरमजयगढ़ का रहने वाला उम्र 21 वर्ष नाम सुरेंद्र चौहान बताया जा रहा है। पुलिस की जांच के उपरांत की खुलासा हो पाएगा कि इस आत्महत्या की वजह क्या थी। रूपाना धाम स्टील प्लांट के एसएमएस फर्निश के भट्टी में एक मजदूर ने कूद कर अपनी जान दे दी है। Raigarh suicide पूंजी पतरा थाना क्षेत्र स्थित है रूपाना धाम प्लांट। मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी धर्मजयगढ़ का बताया जा रहा है। पुलिस और मृतक के परिजन प्लांट के अंदर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें  :  Breaking news: बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डबरी में जा गिरी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, पहुंची पुलिस

इसी प्लांट में दूसरी घटना Raigarh suicide

गौरतलब हैं कि कुछ दिनों पहले भी ऐसे ही एक संयंत्र में एक मजदूर ने भट्टी में कूद कर अपनी जान दी थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। Raigarh suicide अब यहां प्लांट मजदूरों के लिए मौत की भट्टी साबित हो रही है। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करनी चाहिए आखिरकार इसी संयंत्र में मजदूर आत्महत्या क्यों कर रहे हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets