Wednesday, December 11, 2024

Korba murder Mistry : कोरबा में अधजली लाश मिलने से सनसनी, शौच के लिए गया था युवक, पेट्रोल डाल कर आग लगाई फिर पहाड़ी से नीचे फेंका, जांच शुरू

Korba murder Mistry कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंकरा पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

कोरबा। Korba murder Mistry रविवार की सुबह कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंकरा पहाड़ी के पास एक अज्ञात युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। Korba murder Mistry मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक कौन है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Korba murder Mistry सरपंच को फोन कर बुलाया

Korba murder Mistry बताया जा रहा है कि गांव से लगे पहाड़ी के पास सुबह शौच के लिए कुछ ग्रामीण गए हुए थे। इसी दौरान अचानक पहाड़ी के पास शव पर नजर पड़ी और इसकी जानकारी गांव के सरपंच को फोन द्वारा दी। सरपंच ने मौके पर पहुंचकर कटघोरा पुलिस को सूचना दी। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। घटना स्थल पर साइकिल मिली है।

यह भी पढ़ें : Raigarh suicide : मौत की भट्टी,  स्टील प्लांट के फर्नेस में कूदकर मजदूर ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस, गिरते ही खाक हो गया

आशंका जताई जा रही है कि कुछ युवक यहां रात्रि शराब पीने आए होंगे और आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। Korba murder Mistry शव को पेट्रोल से जलाया गया है और जलाने के बाद शव को उठाकर पहाड़ी के पीछे नीचे फेंक दिया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets