raipur mayor aijaz dhebar का भतीजा गिरफ्तार, क्लब में व्यापारी से की मारपीट, दबंगई दिखाते हुए दोस्तों के साथ मिलकर जड़ दिए गाल पर थप्पड़

On: Thursday, September 19, 2024 1:06 PM
ad

raipur mayor aijaz dhebar आरोपी शोएब शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का बेटा और मेयर एजाज ढेबर का भतीजा है। पीड़ित अब्दुल मोबिन ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग और ट्रेडिंग का काम करता है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर मेयर एजाज ढेबर (raipur mayor aijaz dhebar) के भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शोएब ढेबर ने बुधवार रात रायपुर के जूक क्लब बार में एक व्यापारी से मारपीट करते हुए जमकर बदसलूकी की थी। जिसके बाद व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपी मेयर के भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गाड़ी रिवर्स करने के दौरान हुआ विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करने के दौरान शोएब ढेबर का व्यापारी से विवाद हुआ था। raipur mayor aijaz dhebar आरोपी शोएब शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का बेटा और मेयर एजाज ढेबर का भतीजा है। पीड़ित अब्दुल मोबिन ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग और ट्रेडिंग का काम करता है।

यह भी पढ़ें Firing by CAF jawan: Video: मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ जवान की गोली मारकर हत्या, सपोर्ट करने वाले जवान को भी मारी गोली, 1 की शॉक लगने से मौत

बुधवार को वह दोस्त शुभम डागा के साथ खाना खाने के लिए वीआईपी रोड गया हुआ था। इस दौरान होटल शीतल इंटरनेशनल स्थित जूक क्लब-बार के बाहर बीएमडब्ल्यू कार खड़ी थी। raipur mayor aijaz dhebar उसने गाड़ी को हटवाने के लिए हॉर्न दिया, जिससे कार रिवर्स कर सके। इस पर आरोपी शोएब ढेबर ने दोस्तों के साथ कार से उतरकर बदसलूकी कर दी।

दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई

व्यापारी से विवाद के दौरान शोएब के साथ उसके दोस्त अनस और अतीक मेमन भी थे। तीनों ने मिलकर अब्दुल मोबिन के गालों पर थप्पड़ जड़ दिए। raipur mayor aijaz dhebar साथ ही व्यापारी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मारपीट के बाद पीड़ित के गाल में चोट आई है।

यह भी पढ़ें : Firing by CAF jawan: Video: मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ जवान की गोली मारकर हत्या, सपोर्ट करने वाले जवान को को भी मारी गोली, 1 की शॉक लगने से मौत

raipur mayor aijaz dhebar का है भतीजा

इस विवाद के बाद आसपास मौजूद लोगों ने झगड़े को शांत कराया। फिर अब्दुल ने तेलीबांधा थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की।raipur mayor aijaz dhebar  पुलिस ने जांच के बाद शोएब ढेबर और अन्य के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद शोएब को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment