Wednesday, December 11, 2024

Raigarh road block : रायगढ़-तमनार मुख्यमार्ग पर बने केशलापाठ पुल भरभराकर गिरा, एक साइड से भारी वाहनों का आवागमन बंद

Raigarh road block ट्रेफिक को व्यवस्थित करने में पुलिस अमला जुट गया। खाली गाड़ियों के दूसरे साइड से पार कराया गया। फिलहाल पुलिस ने भारी गाड़ियों का आवागमन अभी बंद कर दिया है।

रायगढ़. तमनार मुख्य मार्ग पर गोढ़ी और आमाघाट के बीच केशलापाठ पुल एक साइड भर-भरा कर गिर गया। पुल का एक किनारा क्षति ग्रस्त होने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। Raigarh road block दूसरे किनारे से वाहन चालक गाड़ी ब्रिज से पार करने से डर रहे थे। हालांकि कुछ समय बाद खाली गाड़ियां ब्रिज से पार करने लगे।

Raigarh road block

घटना दोपहर 2:20 बजे की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ट्रेफिक को व्यवस्थित करने में पुलिस अमला जुट गया। खाली गाड़ियों के दूसरे साइड से पार कराया गया। Raigarh road block फिलहाल पुलिस ने भारी गाड़ियों का आवागमन अभी बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें : raipur mayor aijaz dhebar का भतीजा गिरफ्तार, क्लब में व्यापारी से की मारपीट, दबंगई दिखाते हुए दोस्तों के साथ मिलकर जड़ दिए गाल पर थप्पड़

Raigarh road block गाड़ियों के वजन के हिसाब से अनुमति

फोर व्हीलर और हल्की गाड़ियों को ही ब्रिज पार करने की इजाजत दी गई है। इस घटना की जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई है। जिनके विभागीय अफसर कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे। Raigarh road block उन्होंने ब्रिज की स्थिति को देखा। गाड़ियों के वजन के हिसाब से ब्रिज पार करने की अनुमति दी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets